'बालिका वधू' से चर्चा में आईं तोरल रास्पुत्र ने सीरियल में आनंदी का किरदार निभाया था. उन्हें दर्शकों की तरफ से वही प्यार मिला जैसे आनंदी के किरदार में प्रत्युषा बनर्जी को मिला था. हाल ही में तोरल ने दर्शकों को लेकर एक बयान दिया है. उनका कहना है कि टीवी दर्शक अब समझदार हो गए हैं और तिलिस्मी और पौराणिक कहानियों का दर्शक सेट हो चुके हैं.
तोरल ने एक इंटरव्यू में कहा, "जैसे-जैसे टीवी शो कामयाबी हासिल कर रहे हैं, साथ ही दर्शक भी समझदार हो रहे हैं और वे वही देखते हैं जो देखना चाहते हैं. चाहे वह कोई भी सब्जेक्ट हो- तिलिस्मी, पौराणिक या ऐतिहासिक शो, सभी के दर्शक निश्चित हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि यह चलन के बारे में नहीं, बल्कि शो के विषय के बारे में है जो दर्शकों को बांधे रखता है. दर्शक शो के विषय की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं. मेरा पिछला धारावाहिक 'बालिका वधू' भी सब्जेक्ट-ओरिएंटेड था, जो ट्रेडीशन सास-बहू की कहानी से अलग था."
बतौर कलाकार, तोरल को विभिन्न किरदारों के अनुकूल होने की जरूरत महसूस होती है.
उन्होंने कहा, "इन दिनों मैं 'मेरे साईं' में काम कर रही हूं, लेकिन निकट भविष्य में मैं ऐतिहासिक विषय पर आधारित सीरियल में काम करना चाहूंगी."