नई दिल्ली: भारत के लोगों में टीवी शोज को लेकर बॉलीवुड की फिल्मों की तरह ही क्रेज होता है. दर्शकों की पसंद और नापंसद टीवी की टीआरपी रेटिंग पर काफी असर डालती हैं. BARC ने अपने साल के 41 वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंगस जारी कर दी हैं. इस हफ्ते जहां कलर्स चैनल का शो 'नागिन' टीआरपी की रेस में सबसे आगे है. वहीं स्टार प्लस का 'डांस प्लस 4' अपने लॉन्च के साथ ही टॉप 10 में शामिल हो गया है. 'डांस प्लस 4' को इस हफ्ते 6वें स्थान पर रखा गया है. सलमान खान की दमदार मौजूदगी के बाद भी 'बिगबॉस' दर्शकों पर कोई खास इंप्रेशन नहीं डाल पाया है. 'बिगबॉस' को इस हफ्ते 13 वें नंबर पर रखा गया है. एकता कपूर का महत्वकांछी शो 'कसौटी जिंदगी की' को भी बड़ा झटका लगा है. 'कसौटी जिंदगी की' को इस हफ्ते 18 वें नंबर पर रखा गया है.
1. कलर्स का 'नागिन' 9056 इंप्रेशन के साथ पहले पायदान पर काबिज है.
2. जी टीवी का शो 'कुंडली भाग्य' 7469 इंप्रेशन के साथ दूसरे स्थान पर है.
3. 7312 इंप्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर स्टार प्लस का ये 'रिशता क्या कहलाता है.'
4. चौथे नंबर पर भी स्टार प्लस का शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' है. इसे 6731 इंप्रेशन मिले हैं.
5. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' 6111 इंप्रेशन के साथ पांचवे स्थान पर है.
6. डांस पल्स 4 (स्टार प्लस)- 5963
7. इंडियन ऑइडल (सोनी टीवी)- 5963
8. इश्क सुभानअल्लाह (जी टीवी)- 5825
9. कुमकुम भाग्य (जी टीवी)- 5712
10. तारक महेता का उल्टा चश्मा (सब टीवी)- 5661
11. शक्ति: अस्तित्व के अहसास की (कलर्स)- 5501
12. रोधेकृष्णा (स्टार भारत)- 5445
13. बिगबॉस 12 (कलर्स)- 4816
14. गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा (जी टीवी)- 4805
15. नजर (स्टार भारत)- 4741