Barc TRP Report Week 30: टीवी सीरियल की 30वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. बार्क ने टीआरपी लिस्ट जारी की है. इस बार की टीआरपी रिपोर्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है, जिसे देखकर दर्शकों को झटका लग सकता है. टीआरपी के मामले में शो 'अनुपमा' लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस बार भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का टीवी सीरियल 'अनुपमा' टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. शो ने टॉप 10 में जगह बनाकर पहला नंबर हासिल किया है.
'झनक' ने बढ़ाई 'अनुपमा' की टेंशन
इस हफ्ते 'अनुपमा' को 2.5 रेटिंग मिली है, शो में आए लीप के बाद से ही मेकर्स और भी ज्यादा ट्विस्ट के साथ फैंस को एंटरटेनमेंट की डोज देने वाले हैं. हालांकि 'अनुपमा' को टक्कर देने के लिए सीरियल 'झनक' ने भी इस बार बेहतरीन परफॉर्म किया है. शो की रेटिंग लगातार बढ़ रही है. 'अनुपमा' के बाद इस सीरियल ने दूसरे नंबर पर बाजी मार ली है. 'झनक' को इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली है. इस टीआरपी को देखने के बाद 'अनुपमा' की टेंशन तो बढ़ सकती है. क्योंकि 'झनक' टॉप 5 में राज कर रहा है.
टीआरपी लिस्ट में कंवर ढिल्लों स्टारर टीवी सीरियल 'उड़ने की आशा' ने भी धमाल मचा दिया है. इस हफ्ते शो ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. 'उड़ने की आशा' की रेटिंग 2.2 रही है. शो की कहानी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. हालांकि पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टीवी शो 'उड़ने की आशा' ने पछाड़ दिया है, क्योंकि इस बार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे नंबर पर पहुंच गया है. शो को 2.1 रेटिंग मिली है. इसी के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल को भी टीआरपी में झटका मिला है.
टीआरपी में इस सीरियल को झटका
'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में पांचवां नंबर हासिल किया है. शो को इस हफ्ते 2.1 रेटिंग मिली है. हालांकि सीरियल को इस बार कई शोज पछाड़ते हुए आगे निकल गए हैं. शो के लिए एक झटका साबित हो सकता है. वहीं हाल ही में शुरु हुए 'लाफ्टर शेफ' शो खूब पॉपुलर हो रहा है. रेटिंग के मामले में शो अच्छा परफॉर्म कर रहा है. लाफ्टर शेफ' की 1.8 रेटिंग रही है और शो ने छठा नंबर हासिल किया है.
टीआरपी के मामले में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने भी अपनी जगह टॉप 10 में बना ली है. 30वें हफ्ते शो को सातवीं पोजिशन मिली है. रेटिंग की बात करें तो दिलीप जोशी स्टारर सीरियल को 1.7 रेटिंग मिली है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी दर्शकों का मनोरंजन करता है. इस शो ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है और इसके बड़ी संख्या में फैंस हैं.
इसके अलावा दीपिका सिंह स्टारर सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' भी टीआरपी में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. इस बार शो ने आठवीं पोजिशन हासिल की है. 'मंगल लक्ष्मी' को 1.6 रेटिंग मिली है. इसी के साथ 'कुंडली भाग्य' ने नौवें तो सीरियल 'शिव शक्ति - तप त्याग तांडव' ने 10वां नंबर हासिल किया है. हालांकि पहले टीआरपी लिस्ट में ये शो अच्छा रैंक कर रहा था.
यह भी पढ़ें: सिर्फ इतने रुपये थी 'ये रिश्ता...' फेम 'अभिरा' की पहली सैलरी, अब Samriddhi Shukla हर महीने कर रहीं मोटी कमाई