Barsatein A Big Twist In Aradhana-Reyansh Life: शो बरसातें में कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की कैमेस्ट्री से हर कोई मैस्मराइज है. ऐसे में बरसातें को काफी एप्रीशिएट किया जा रहा है. अब शो में रेयांश का दिल अराधना पर फिसलता दिख रहा है. प्यार में तेजी से आगे बढ़ रहा रेयांश अराधना को जल्द ही प्रपोज भी करने वाला है. लेकिन तभी इन दोनों के बीच अचानक दूरियां बढ़ जाएंगी. क्या वजह होगी? आइए जानें..


रेयांश ने किया अराधना को प्रपोज
शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हो गए. ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि इसी प्रोमो के एंड में रेयांश को धोखे का एहसास हो गया है. हालांकि रेयांश के दिमाग की उपज कितनी सही है या गलत ये तो उसे ही बाद में पता चलेगा. लेकिन फैंस रेयांश और अराधना के रिंग वाले सीन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.






क्या है पूरे वीडियो में, किसने किसको दिया धोखा?
रेयांश और अराधना का झुकाव एक दूसरे की तरफ होगा तभी रेयांश अराधना को प्रपोज कर डालेगा. अराधना रेयांश को उसके लिए अंगूठी पहनाता देख बेहद खुश होगी और उसे अपने सीने से लगा लेगी. यानी अराधना उसका प्रपोजल एक्सेप्ट कर लेगी. अब दिक्कत आएगी प्यार मोहब्बत और विश्वास की. प्यार मोहब्बत तो अराधना और रेयांश के बीच है लेकिन विश्वास की कड़ी जुड़नी अभी बाकी है.






ऐसे में रेयांश और अराधना जल्द ही विश्वास की परीक्षा से गुजरने वाले हैं. एपिसोड में दिखाया जाएगा  कि रेयांश अराधना का पीछा करेगा जहां वह उसे एक होटल के कमरे में जाती दिखेगी. ये देख कर रेयांश अपने मन में फिर एक कहानी गढ़ लेगा. जो उसके प्यार पर भारी पड़ेगा. शो में आगे क्या होगा जब रेयांश वापस उसी साइलेंट-नॉन स्माइलर मोड पर आ जाएगा? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा,


ये भी पढ़ें:  Anupamaa: दगाबाज समर ने मां को इस वजह से दे दिया धोखा! अनुपमा की ममता को मालती देवी ने बनाया टारगेट