Barsatein TV Show First Impression: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के शो की झलकियां दर्शकों को काफी पसंद आई थी. शो को लेकर तमाम लोगों ने अच्छे रिव्यूज दिए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोग शो बरसातें को पचा नहीं पा रहे हैं. सोनी टीवी के इंस्टा से एक पोस्ट सामने आया जिसमें दर्शकों से सवाल पूछा गया था कि उन्हें इस शो का दूसरी एपिसोड कैसा लगा? इस पर लोगों के तमाम रिएक्शन देखने को मिले.


क्या है बरसातें शो की कहानी?


शो की कहानी दो ऐसे अलग अलग मिजाज वाले लोगों की है जो सोचते तो एक मंजिल के बारे में है लेकिन उस मंजिल तक पहुंचने के दोनों के तरीके अलग अलग हैं. एक पूरब है तो दूसरा पश्चिम. रेयांश और अराधना की इस कहानी में दोनों जर्नलिस्ट हैं. रेयांश का खुद का टीवी चैनल है, वहीं अराधना उस कंपनी में सैलरी बेस्ड पत्रकार है. दोनों को खबर की सच्चाई का खुलासा करने में बहुत मजा आता है. रेयांश बदतमीज और बेखौफ किस्म का है, वहीं अराधना के अपने कर्म, धर्म और उसूल हैं, जिन्हें वे कभी नहीं खोना चाहेगी. दोनों के ये अलग अलग नेचर भी इन्हें एक दूसरे के प्यार में गिरने से नहीं रोक पाएंगे.






दो एपिसोड के बाद पूछा गया-कैसा लगा शो? फैंस ने दिए रिव्यू


सोशल मीडिया पर बरसातें शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शिवांगी जोशी के फैंस इस शो को लेकर पहले से ही एक्साइटेड थे क्योंकि साल भर के बाद ही शिवांगी इस शो से फिर से टीवी पर वापसी कर रही हैं. वहीं कुशाल टंडन के फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे. क्योंकि कुशाल साल 2016-2017 में शो बेहद में आखिरी बार टीवी पर नजर आए थे. इसके बाद वे ओटीटी पर बेबाकी सीरीज में भी दिखाई दिए थे.  



शो बेबाकी में भी कुशाल टंडन एक चैनल के मालिक के तौर पर दिखाए गए थे. शो में कायनात नाम की एक जर्नलिस्ट से उन्हें मोहब्बत हो जाती है. बरसातें शो की कहानी भी कहीं न कहीं बेबाकी ड्रामा सीरीज की तरह लग रही है.  कई लोगों ने इस ओर इशारा इंगिद किया है. तो कुछ कुशाल टंडन और शिवांगी के इस शो को कॉपी कहते दिखे.


ये भी पढ़ें: Anupamaa: USA के लिए रवाना नहीं हुई अनुपमा,ऐन वक्त पर जागा अनुज का स्वार्थ! एयरपोर्ट पर अकेली खड़ी रह जाएगी मालती देवी?