Barsatein: बनने से पहले बिगड़ेगी रेयांश की लवस्टोरी? अराधना की मां की वजह से आने वाला है शो में बड़ा ट्विस्ट
Barsatein Upcoming Twist: शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के शो बरसातें में नया ट्विस्ट आने वाला है. अराधना और रेयांश की लवस्टोरी क्या स्टार्ट होगी, तभी कहानी में एक बड़ा राज खुलने वाला है.
![Barsatein: बनने से पहले बिगड़ेगी रेयांश की लवस्टोरी? अराधना की मां की वजह से आने वाला है शो में बड़ा ट्विस्ट Barsatein Spoiler Alert 24 July 2023 Aradhana And Ryesnsh Love Story Starts Twist Comes With Aru Mom Shocking Past Barsatein: बनने से पहले बिगड़ेगी रेयांश की लवस्टोरी? अराधना की मां की वजह से आने वाला है शो में बड़ा ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/4ae1753c1224842c366b6c6fc8cc1e9e1690196631574711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aradhana And Ryesnsh Love Story Starts: अराधना और रेयांश ने मिलकर अपने दोस्तों की शादी तो करा दी, लेकिन रेयांश फंस गया है-अराधना के प्यार में. जी हां, शो में अभी इस बात का रेयांश को एहसास नहीं है. पर जल्द ही रेयांश को अपने दिल की खबर होगी. वहीं अराधना पहले ही अपने पेरेंट्स को नाराज कर चुकी है, अब जब अराधना प्यार-व्यार के चक्कर में पड़ेगी तब क्या होगा?
रेयांश को हुआ अराधना से प्यार
रेयांश अराधना के साथ खुश है. ऐसे में उसे अभी एहसास नहीं है कि उसे प्यार हो गया है. इस बारे में जब वह अपने दोस्त से बात करेगा तब उसे पता चलेगा कि अराधना के सामने होने से उसे सुकून क्यों मिलता है. इस बारे में वह अराधना को भी बताएगा, लेकिन अराधना समझ नहीं पाएगी. क्योंकि उसे तो एक्सपेक्टेशन होगी ही नहीं.
अभी तक शो में दिखाया गया था कि अराधना ने जब पूजा को भागने में मदद की और उसकी शादी रेयांश के दोस्त से कराई, तब अराधना के पेरेंट्स पूजा के पेरेंट्स के साथ मंदिर पहुंचे थे. हालांकि बाद में पूजा के पेरेंट्स ने तो दोनों बच्चियों को माफ कर दिया और दूल्हे को भी एक्सेप्ट कर लिया, लेकिन अराधना के माता पिता काफी ओवररिएक्ट करते दिखे. ऐसे में क्या वजह है अराधना के पेरेंट्स के गुस्से की ये कहानी में बड़ा ट्विस्ट है.
अराधना के पिता के मुंह से निकला सच?
शो में ये भी दिखाया गया था कि अराधना के पिता हर्ष ने मंदिर में उसकी मॉम को लेकर एक कड़वी लाइन कही थी, ऐसे में अराधना की मां ने हर्ष पर भड़कते हुए उसे चुप कराया था. फिर अराधना को अकेले छोड़ कर वे वहां से चले गए थे. तब अराधना वहां ये देख कर हैरान हो गई थी कि ये वही पेरेंट्स हैं जो उसे इतना प्रोटेक्ट करते थे और अचानक वे बदल गए.
View this post on Instagram
क्या वजह है कि अराधना के पेरेंट्स उसके साथ ऐसा बिहेव कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले एपिसोड को लेकर कयास लग रहे हैं कि हो सकता है कि अराधना उनकी असली बेटी न हो. अराधना की मां कोई और हो. अराधना की मां का कोई तो कड़वा सच है जिसे अभी सभी के सामने आना बाकी है.
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: समर की मौत से अनुपमा को लगेगा पहला झटका! क्या शुरू हो गया है गुरू मां का प्रकोप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)