Barsatein Spoiler: प्यार में फिर धोखा खाएगा रेयांश? अराधना की लवस्टोरी में फिर हुई एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री!
Barsatein Spoiler Alert 26 July 2023: बरसातें शो में रेयांश और अराधना एक दूसरे के बेहद करीब आ रहे हैं, दर्शकों को दोनों को साथ देखना काफी पसंद आ रहा है. लेकिन फैंस के लिए अब बुरी खबर है.
![Barsatein Spoiler: प्यार में फिर धोखा खाएगा रेयांश? अराधना की लवस्टोरी में फिर हुई एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री! Barsatein Spoiler Alert 26 July 2023 Reyansh Broken Heart Again Aradhana Ex Boyfriend Re Entry Is Explosive Barsatein Spoiler: प्यार में फिर धोखा खाएगा रेयांश? अराधना की लवस्टोरी में फिर हुई एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/187f9b05a269892f5e19e83f14c00f231690368755670711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Barsatein Big Twist 26 July 2023: कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के न्यू शो बरसातें को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में रेयांश और अराधना की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है, जब दोनों करीब आते हैं तो फैंस के भी दिल खिल जाते हैं. लेकिन जैसे दोनों के बीच कुछ खराब होता है तो फैंस के दिल भी मचल उठते हैं. अब शो में अराधना और रेयांश के बीच फासलों के पल आने वाले हैं. क्या है वजह?
रेयांश ने पहनाई अराधना को प्यार की अंगूठी
आज शो में रेयांश अराधना से अपने दिल की बात कहने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि रेयांश अपने पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी पर अराधना के लिए अंगूठी लिए घूमता-फिरता है. जिसे रेयांश की मॉम देख लेती है. वह अराधना को बता देती है कि रेयांश उससे प्यार करता है और उसे प्रपोज करने वाला है उसे हां कह देना. ये सुनकर अराधना बहुत खुश हो जाती हैं. पर वो कंफ्यूजन में भी है कि इतनी जल्दी रेय़ांश ऐसा क्यों कर रहा है.
फिर टूटेगा रेयांश का दिल, अराधना देगी रोने के लिए कंधा
इस बीच रेयांश का फिर दिल टूटेगा, उसे अपनी मॉम पर गुस्सा आएगा कि वह उसके पिता को धोखा दे रही है. तभी अराधना उसका सहारा बनेगी. बारिश में दोनों भीगते दिखेंगे और अराधना रेयांश के आंसू पोछेगी. तभी रेयांश अराधना से अपने दिल की बात कह देगा.
View this post on Instagram
कहानी में आएगा ट्विस्ट
अब कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अराधना के एक्स बॉयफ्रेंड की री-एंट्री होगी. शो में दिखाया जाएगा, अराधना जिस लड़की को प्रोटेक्ट कर रही थी उसे उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने फंसाया हुआ है, ऐसे में अराधना कुछ सही करने जा रही होगी, लेकिन उसी के साथ गलत हो जाएगा.
इसी बीच रेय़ांश अराधना को उस लड़के के साथ देख लेगा, रेयांश को उल्टा समझने में टाइम नहीं लगेगा और वह फिर गुस्से से लाल हो जाएगा और अराधना को काफी कुछ कह देगा. ऐसे में अराधना भी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और दोनों अलग होने का फैसला लेंगे. क्या सच में अराधना और रेयांश की बात यहीं खत्म हो जाएगी? ये देखना तो बनता है.
ये भी पढ़ें: Jay Bhanushali ने किया फिल्म बार्बी का रिव्यू, बोले- 'बवासीर है, इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)