Barun Sobti Career Journey: ग्लैमर वर्ल्ड में फैंस के दिलों में छा जाने के लिए बस एक अच्छे कैरेक्टर की जरुरत होती है. वो रोल जिंदगीभर उस एक्टर के साथ चलता है. हैंडसम हंक बरुण सोबती को भी ऐसा एक रोल तब मिला जब वो टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे थे. शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में उन्होंने अरनव सिंह रायजादा का रोल निभाया था. आज भी एक्टर को इसी कैरेक्टर के लिए याद किया जाता है.
बरुण ने टीवी और फिल्मों दोनों में काम किया है और अब वो ओटीटी पर अपना लक आजमा रहे हैं. वो 2020 में वेब शो असुर में दिखे और उनका ये शो हिट हो गया था. अब इस शो का दूसरा सीजन आ रहा है. शो एक जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. हर तरफ बरुण सोबती के नाम की चर्चा है. ऐसे में आइए नजर डालते हैं एक्टर की करियर जर्नी पर...
टीवी से की करियर की शुरुआत
बरुण ने 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वो शो Shraddha में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने शो 'दिल मिल गए' में कैमियो रोल किया. ये निगेटिव रोल था. 2010 में उन्होंने पहला लीड रोल मिला. वो शो 'बात हमारी पक्की है' में दिखे. इसके बाद से ही उनकी किस्मत के सितारे चमक उठे.
रोमांटिक हीरो बनकर उभरे बरुण
2011 में वो शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में नजर आए. शो में वो एक्ट्रेस सनाया ईरानी संग रोमांस करते दिखे. सनाया संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री हिट हो गई थी. वो रोमांटिक हीरो बनकर उभरे. ये उनके करियर का सुपरहिट शो है. इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ स्विच करने के बारे में सोचा. उन्होंने मैं और मिस्टर राइट, तू है मेरा संडे, 22 यार्ड्स, हलाहल और 200 हल्ला हो जैसी फिल्में की. लेकिन फिल्मों में बरुण फ्लॉप रहे.
इसके अलावा उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज तन्हाइयां, ऑल्ट बालाजी की द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली जैसी वेब सीरीज की. ओटीटी पर बरुण के काम को पसंद किया जा रहा है. अब देखना होगा कि असुर 2 को फैंस कैसा रिस्पॉन्स देते हैं.
ये भी पढ़ें- पहले की टीवी इंडस्ट्री के वर्क कल्चर की आलोचना, अब Radhika Madan बोलीं- उन्होंने सबकुछ टेलीविजन से सीखा है