टेलीविजन अभिनेता बरुन सोबती के घर पर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम बरुन सोबती की पत्नी पश्मीन मनचंदा प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल् अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में हाल ही में उनकी बेबी शॉवर सेरेमनी हुई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.


बरुन सोबती उन स्टार्स में से हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट में दूर ही रखते हैं. ऐसे में उन्होंने पापा बनने की गुड न्यूज भी फैंस को खुद नहीं दी बल्कि अचानक उनकी पत्नी की बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई को सभी सरप्राइज हो गए और फैंस उन्हें बधाईयां देने लगे.





पश्मीन की प्रेग्नेंसी का खुलासा सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों के जरिए ही हुआ. इन फोटोज को उनकी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस साई देवधर ने शेयर की है. साई ने फोटो शेयर कर दोनों को बधाई दी है. तस्वीरों में पश्मीन का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.


आपको बता दें कि बरुन और पश्मीन ने साल 2010 में शादी की थी. शादी के 8 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार है. गोद भराई की रस्म में पश्मीन पिंक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस सेरेमनी में टीवी एक्टर करण वाही, अक्षय डोगरा, मोहित सहगल, गौतम हेगड़े, सान्या ईरानी, अब्बास मेहता शामिल हुए.





बरुन और पश्मीन की लव स्टोरी स्कूल में शुरू हुई थी. पश्मीन गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी. हालांकि, 9वीं क्लास में उन्होंने दूसरे स्कूल में एडमिशन लिया था. इसी स्कूल में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी.