नई दिल्ली: 'बिग बॉस' सीजन 10 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपनी 'करतूतों' की वजह से बिग बॉस के घर से निकाल दिए गए हैं. बिग बॉस से निकाले जाने के बाद स्वामी ओम ने इस शो से जुड़ी तमाम बातों पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है.


स्वामी ओम ने कहा है कि बिग बॉस उन्हीं की बदौलत चल रहा था. उन्होंने कहा, ''बिग बॉस में मुझ से ज्यादा लोकप्रियता किसी की नहीं है. बिग बॉस शो यदि चल रहा था तो वो मेरी ही बदौलत चल रहा था. मेरे निकल जाने की वजह बिग बॉस की टीआरपी बिलकुल ही गिर जाएगी.''


निर्माताओं की तरफ से उनको शो से निकाले जाने के फैसले को स्वामी ओम ने गलत बताया. स्वामी ओम ने कहा, ''पिछली बार जब मैंने किचन में पेशाब किया था, तब बिग बॉस ने कुछ भी नहीं बोला. इस बार लोगों (बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बानी और रोहन) के ऊपर 'पानी' फेंकना मेरी एक स्ट्रैटजी के तहत था. बिग बॉस जानते थे कि ये पेशान नहीं बल्कि पानी था फिर भी उन्होंने मुझे शो से बाहर निकाल दिया.''


शो में लगतार कंटेस्टेंट्स से हुए झगड़े को लेकर बात करते हुए स्वामी ओम ने कहा, ''शो में रह रहे बाकी कंटेस्टेंट्स ये जातने थे कि मैं बिग बॉस शो जीत जाऊंगा, जिसकी वजह से वो लगातार मुझ से झगड़ते रहते थे. मेरी लोकप्रियता से बाकी कंटेस्टेंट्स को डर था.''


बॉलीवुड के सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान की तरफ से शो के निर्माता को कहा गया है कि स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को शो के फिनाले पर नहीं बुलाया जाए. इस पर स्वामी ओम ने जाहिर किया को वो एक आंदोलनकारी आदमी हैं, यदि बिग बॉस की तरफ से कुछ दिनों के अंदर उन्हें वापस नहीं बुलाया गया तो वो बिग बॉस के घर घेराव करेंगे.



इतना ही नहीं स्वामी ओम ने इस बात को जाहिर किया कि उनको यदि शो में नहीं बुलाया जाएगा तो वो बिग बॉस का फिनाले नहीं होने देंगे. स्वामी ओम ने बताया कि वो शो के ऊपर और शो में रह रहे कंटेस्टेंट्स के ऊपर क्रिमिनल चार्ज दायर करेंगे और अगले साल बिग बॉस का शो नहीं होने देंगे.