क्या BB OTT 2 फेम Jiya Shankar ने मनीषा रानी को बदनाम करने के लिए पैपराजी को दिए थे 4 लाख रुपये? एक्ट्रेस ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
Jiya Shankar: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होने को-कंटेस्टेंट रहीं मनीषा रानी को बदनाम करने के लिए पैपराजी को पैसे दिए थे. वहीं अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
Jiya Shankar On Manisha Rani Defame: बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स इस शो के खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बने हुए हैं. जब शो टेलीकास्ट हुआ था तो जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की थीं और उनका हैशटैग 'अभिया' अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता था. दूसरी ओर, अभिषेक और मनीषा रानी के बॉन्ड को भी उनके फैंस से अपार प्यार मिला था और यहां तक कि उनका हैशटैग 'अभिशा' भी अक्सर ट्रेंड करता रहा. हाल ही में शो खत्म होने के बाद 'अभिषा' के फैन्स ने जिया पर मनीषा को बदनाम करने के लिए पैपराजी को पैसे देने का आरोप लगाया था. अब जिया ने आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
जिया शंकर ने ‘अभिशा’ के फैंस को लगाई फटकार
जिया शंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वायरल दावे के बारे में बात की थी जिसमें कहा गया था कि जिया ने मनीषा रानी को बदनाम करने के लिए पैपराज़ी को 4 लाख रुपये दिए थे. इस पर रिएक्शन देते हुए जिया ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कहा, "दोस्तों, सच में मेरा मतलब है, मनीषा के फैंस या 'अभिषा' के फैंस मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि क्या हो रहा है? जैसे, तुम लोग के फेवरेट हैं कोई तो किसी और के कोई और फेवरेट हैं.
आपको ये सब करने की जरूरत नहीं है कि तुम लोग ऐसे सब डाल रहे हो यार चीज कि मैंने पैपराजी को 4 लाख दे दिए ताकि मनीषा को बदनाम कर सके. 4 लाख नहीं भाई 1 करोड़ दिए. अच्छा बकवास है ये? ऐसी गलत गलत खबरें तुम लोग फैला रहे हो? ढंग से चीजें पहले पता करो ना. 1 करोड़ का तुम लोगो ने 4 लाख कर दिया? इतना मेहनत इसी के लिए तो कर रही थी मैं. क्या यार मेरी पीआर कुछ काम की नहीं है.”
बिग बॉस ओटीटी 2 में जिया फिनाले से ठीक पहले बाहर हो गई थीं
जिया शंकर फिनाले से ठीक पहले मिड वीक में बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस से एविक्ट हो गई थीं. उन्होंने इस शो में छठी पोजिशन हासिल की थी. मनीषा रानी सेकंड रनर-अप रहीं. आखिरी राउंड की वोटिंग अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच हुई थी. आखिर में एल्विश विजेता बनकर उभरे, उन्हें ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली थी.