BB10: स्वामी ओम को शो से बाहर निकाले जाने पर सलमान खान ने दिया ये बयान!
![BB10: स्वामी ओम को शो से बाहर निकाले जाने पर सलमान खान ने दिया ये बयान! Bb10 This Is What Salman Khan Said When Swami Om Thrown Out From The Show BB10: स्वामी ओम को शो से बाहर निकाले जाने पर सलमान खान ने दिया ये बयान!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/06145756/SDFFDSGS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बिग बॉस 10 इस सीजन में एक ऐसे कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया जो अपनी हरकतों के कारण पूरे शो में चर्चा में रहा और घर के अन्य सदस्यों को परेशान भी किया. इनका नाम है स्वामी ओम. दिखने में सीधे साधे लगने वाले स्वामी की कारस्तानियां लगातार चर्चा में रही हैं. घर के अन्य सदस्यों के साथ उनका व्यवहार काफी बुरा रहा. अब इसी के चलते उन्हें घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
बता दें कि स्वामी को घर से बाहर इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि सारी हदें पार करते हुए उन्होंने एक कटोरे में अपना पेशाब जमा कर बानी और रोहन के उपर फेंक दिया.
घर के अन्य सदस्यों को लगा कि अब ओम स्वामी को बर्दाश्त करना उनके बस के बाहर हो गया है तो उन्होंने बिग बॉस से स्वामी को लेकर शिकायत की. जिसके बाद शो से स्वामी को बाहर निकाल दिया गया. ओम स्वामी के घर से निकलने के बाद बाकी के सदस्यों ने राहत की सांस ली है.
बिग बॉस के निर्माताओं की तरफ से स्वामी ओम को घर से बाहर निकाले जाने को शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ने सही बताया. डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने शो के निर्माताओं से स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को शो के फिनाले पर नहीं बुलाने के लिए भी कहा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)