BB10: जब बानी जे की बेस्ट फ्रेंड गौहर खान से मिले गौरव चोपड़ा
![BB10: जब बानी जे की बेस्ट फ्रेंड गौहर खान से मिले गौरव चोपड़ा Bb10 When Bani Js Best Friends Gauahar Khan And Gaurav Chopraa Met See Pic BB10: जब बानी जे की बेस्ट फ्रेंड गौहर खान से मिले गौरव चोपड़ा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/09130359/GAURAV-BANI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इस दौरान टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट्स में बानी जे सबसे मशहूर हैं. बानी अपनी बेस्ट फ्रेंड और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट गौहर खान से अपनी नजदीकियों और उन से अच्छी दोस्ती के बारे में हमेशा बताती रही हैं. दोनों के बीच नजदीकियों का पता हम इस बात से भी लगा सकते हैं जब बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को अपने करीबियों से मिलाया गया था. उस वक्त बानी से मिलने उनकी खास दोस्त गौहर खान आईं थी.
बानी के साथ बिग बॉस के घर में रह रहे कटेस्टेंट और उनके दोस्त गौरव चोपड़ा कुछ हफ्ते पहले शो से वोट आउट हो गए हैं. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद गौरव चोपड़ा बानी की बेस्ट फ्रेंड गौहर खान से भी मिले.
When #G met #G #promises #uwereright #aurkuchh ?! Thank u for the beauty n grace , ms G @GAUAHAR_KHAN pic.twitter.com/Ag7uhNs7DD
— gaurav chopra (@gauravchopraa) January 6, 2017
इतना ही नहीं दोनों के बीच ट्विटर के ऊपर कुछ बाते भी हुईं.
@gauravchopraa thank YOU ... 🙏🌼... N you all that I say it for... Was lovely meeting you , the other G!!!!🙄🙄🙄😝.. — GAUAHAR KHAN (@GAUAHAR_KHAN) January 6, 2017बिग बॉस के घर में घटीं ताजा घटनाओं में, बानी जे के ऊपर स्वामी ओम की तरफ से पेशाब फेंका गया था. जिसकी वजह से स्वामी ओम को बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)