कलर्स टीवी के मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' अपने शो में हर वक्त कुछ अलग करने के लिए जाना जाता है. हाल ही में ऐसी खबरे थीं कि शो कि गिरती टीआरपी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स इस बार कुछ अलग करने वाले हैं. जी हां, ऐसी खबरे हैं कि इस बार बिग बॉस के पैनलिस्ट में एक ऐसे इंसान की एंट्री होगी जिसका संबंध घर के अंदर रह रही एक अहम महिला कंटेस्टेंट के साथ है.
जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की. इस हफ्ते शो में दीपिका के पति शोएब इब्राहिम पैनलिस्ट के तौर पर बिग बॉस के घर में नजर आएंगे. शोएब कंटेस्टेंट और उनके प्रदर्शन का विश्लेषण करते नजर आएंगे. एक्स बिग बॉस के कंटेस्टेंट हिना खान, शिल्पा शिंदे और हितेन तेजवाणी उनसे पहले घर में बतौर पैनलिस्ट शो में हिस्सा ले चुके हैं.
अब देखना होगा कि शोएब के आने के बाद दीपिका कैसा रिएक्शन देती हैं.
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में खेले गए टास्क में भी श्रीसंत को छोड़ दिया जाए तो बाकी कोई भी कंटेस्टेंट दीपिका का साथ देते हुए नहीं दिखा. अब दीपिका का बचाव करने के लिए उनके पति शोएब सामने आए थे.
शोएब ने दीपिका का बचाव करते हुए कहा, ''लोग उसे टारगेट कर रहे हैं. क्योंकि ये गेम ही ऐसा है. डिप्लोमेटिक होना बुरा नहीं है, इस गेम में बने रहने के लिए डिप्लोमेटिक होना पड़ता है. जितना दीपिका रोएगी उतनी ज्यादा मजबूत होकर वह सामने आएगी.''
शोएब ने आगे कहा, ''दीपिका पर आरोप लग रहे हैं कि वो फेक है. पर सच ये है कि वह बिना वजह से किसी से लड़ाई नहीं कर रही. सब उसे बहू बोलते हैं और सब वैसी ही बहू चाहते हैं. दीपिका किसी का जवाब भी देती है तो जानती है कि उसका दायरा क्या है.''