मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी वापसी की जोरदार तैयारी में हैं. कपिल बहुत जल्द सोनी टीवी पर अपने मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' से वापसी करने वाले हैं. जिसके लिए तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा की शादी की भी खबरें जोरों पर हैं. जिसके साथ कपिल शादी करने वाले हैं वो कोई और नहीं बल्कि लंबे वक्त से उनकी गर्लफ्रेंड रही गिन्नी चतरथ हैं.
आज गिनी का बर्थडे है, जिसे उनके ब्यॉफ्रेंड कपिल हर तरह से खास बनाने की कोशिश करेंगे. कपिल ने हाल ही में गिनी के साथ की एक तस्वीर को शोसल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर के कैप्शन में कपिल ने गिनी को जन्मदिन की बधाई देने के साथ अपनी जिंदगी की बेहद खास पर्सन को हर पड़ाव पर साथ देने के शुक्रिया अदा किया.
कपिल शर्मा गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी के परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं. हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कपिल के परिवारवालों ने भी इस पंजाबी वेडिंग के लिए होमटाउन फगवारा में तैयरियां शुरू कर चुके हैं. इसके साथ ही आने वाली 10 दिसंबर को कपिल की बहन के घर माता के जागरण के साथ शुरू होगी. फिर एक दिन बाद ही गिन्नी के घर पर भी मेहंदी, संगीत की रश्में पूरी होंगी. वहीं, गिन्नी के परिवार ने 12 दिसंबर को वेडिंग के लिए पांच सितारा होटल भी बुक किया है.
फिर दो दिन बाद ही यानी 14 दिसंबर को दोनों की रिसेप्शन पार्टी अमृतसर में है. रिसेप्शन के बाद ही कपल ने 24 दिसंबर को मुंबई में पार्टी का आयोजन रखा है. दोनों यह पार्टी अपने कलिग और इंडस्ट्री के लिए रखी है. कपिल और गिन्नी के बीच प्यार की शुरुआत कॉलेज के दिनों में ही शुरू हो गई थी. इस बात की जानकारी कपिल ने पिछले साल मार्च में इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी थी.
बताया जा रहा है कि कपिल अपनी शादी और गिन्नी को लेकर काफी उत्साहित हैं. इससे पहले कपिल ने बताया था कि कैसे गिन्नी उनको सपोर्ट और कदम-कदम पर मदद करती हैं. कपिल जल्द ही टीवी पर वीकेंड शो के जरिए वापसी करते दिख सकते हैं. उन्होंने 'किस किस प्यार करूं' फिल्म के बाद ही सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' के साथ अच्छी वापसी की थी.