बेनफ दादाचंदजी जल्द बनने वाली हैं मां, रुबिना दिलैक ने शेयर की दिलचस्प तस्वीर
टीवी एक्ट्रेस बेनफ दादाचंद जी के साथ उनकी दोस्त और कोस्टार रुबिना दिलैक ने एक तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बेनफ प्रेग्नेंट हैं.
टेलीविजन एक्ट्रेस बेनफ दादाचंद जी ने लंबे रिलेशन के बाद इसी साल फरवरी में अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की थी. अब इस कपल के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज़ हैं. बेनफ ने शादी के कुछ ही महीनों बाद फैमिली प्लानिंग कर ली है. बहुत जल्द बेनफ अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में बेनफ की को स्टार और खास दोस्त रुबिना दिलैक ने बेनफ के साथ खास तस्वीर के जरिए उनके प्रेग्नेंट होने की खबर को सभी के साथ शेयर किया है. बेनफ और रुबिना की ये तस्वीर बेनफ की वेडिंग रिसेप्शन की हैं. तस्वीर में दोनों काफी खुश दिखाई दे रही हैं. बता दें कि रुबिना ने ये तस्वीर और गुड न्यूज़ बेनफ के बर्थडे पर सभी के साथ शेयर की है.
तस्वीर की बात करें तो इस तस्वीर में रुबिना वे बेनफ के पेट पर हाथ रखा हुआ है साथ ही उन्होंने कैप्शन में बेनफ की प्रेग्नेंसी की ओर इशारा किया है. तस्वीर को पोस्ट करते हुए रुबिना ने लिखा, "बेनी इस साल तुम्हारा बर्थडे बेहद खास है! लग रहा है कि जैसे मुझे पहले से ही एहसास हो गया था..."
रुबिना की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए बेनफ ने लिखा, "लव यू." हालांकि बेनफ ने अभी तक अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ नहीं कहा है.
आपको बता दें कि बेनफ स्टार प्लस के शो 'बा बहू और बेबी' में 'राधिका' नाम के किरदार से घर घर में मशहूर हो गई थीं. बेनफ के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर फिल्म 'हेलो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए 43वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. इसके बाद उन्होंने छोटे परदे की दुनिया में अपनी अलग ही पहचान कायम की.
बेनफ ने 'हैले डॉली', 'रिमिक्स', 'झांसी की रानी', 'सुमित संभाल लेगा' और 'छोटी बहू 2' समेत कई टीवी शोज में काम किया.