बांग्ला की मशहूर टीवी एक्ट्रेस बृष्टि रॉय के साथ हाल ही में एक अजबोगरीब घटना हुई है. बृष्टि रॉय के पास कुछ दिनों से अलग-अलग नंबरों से पुरुषों के कॉल आ रहे हैं और उनसे भद्दी बातें कर रहे हैं. इस घटना से बृष्टि रॉय बेहद परेशान है. ये मामला बेहद गंभीर है.


दरअसल कोलकाता की लोकल ट्रेन, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर बृष्टि रॉय के पोस्टर लगे हैं इस पोस्टर में उनका नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है. लेकिन ये विज्ञापन पोस्टर किसी टीवी सीरियल के नहीं बल्कि एस्कॉर्ट सर्विस के विज्ञापन के हैं. लोग उन्हें लगातार फोन कर उनका रेट पूछ रहे हैं.

इन पोस्टर्स की बात करें तो इनपर लिखा है, "क्या आप परेशानी में हो? क्या आपको रातों को नींद नहीं आती है? क्या आपकी बीवी आपसे दूर है? चिंता मत कीजिए, आ जाइए मेरे पास, मैं बृष्टि रॉय, चार्जेस- 20,000"


इस मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए बृष्टि ने बताया कि पोस्टर में उनका मोबाइल नंबर देकर लिखा गया है कि अकेले लोग रात को इस नंबर पर कॉल करें. इस मामले से परेशान एक्ट्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.


इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा, "24 अगस्त की शाम 4.30 बजे पहला कॉल आया था. शुरू में उन्होंने सोचा कि उनके पास स्पैम कॉल आया होगा. अचानक ताबड़तोड़ इस तरह के कॉल आने लगे. उन्होंने सारे नंबरों को ब्लैक लिस्ट में डालना शुरू कर दिया. मेरे दोस्त ने एक दिन सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर लोकल में मेरा पोस्टर देखा तो वह हैरान रह गया. उसने तुरंत मुझे इस बारे में बताया और फिर मैंने पुलिस को इसकी जानकारी दी."


आपको बता दें कि बृष्टि ने 'बोउ कोथा काओ', 'तुमै अमै मिले', 'सुबर्णलता' और 'भूमिकन्या' जैसे बांग्ला टीवी सीरियल्स में काम किया है.