इंडियन आइडल के ऑडिशन में विशाल ददलानी नजर आएंगे बंगाली बाबू लुक में
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल इस बार अपने दसवें सीजन में पहुंच गया है. इस बार शो के जजों में दो नए नाम जुड़े हैं. म्यूजीशियन अनु मलिक पिछसे 9 सीजन से इस शो की शान बढ़ाते आए हैं. इंडियन आइडल के 10वें सीजन में दो और नए जजों की एंट्री हुई है. शो की नई जज नेहा कक्कड़ पहले ही इंडियन आइडल की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. वहीं म्यूजीशियन विशाल ददलानी इससे पहले कई सिंगिंग रियलिटी शो को जज करते देखे गए हैं.
इस बार 'इंडियन आइडल 10' के जज सिंगर और म्यूजीशियन विशाल ददलानी शो में ऑडिशन के दौरान बंगाली धोती पहने नजर आए. ऑडिशन के लिए विशाल ने निर्णय लिया है कि वह रोजाना के जींस टीशर्ट को छोड़कर बंगाली स्टाइल में धोती पहनेंगे. उनके 'बंगाली बाबू' को काफी सराहा गया.
बता दें विशाल ने यह अपना लुक कोलकाता ऑडीशन के लिए बदला है. इसका टेलीकास्ट सात जुलाई से सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होगा.