मॉडल और जानी मानी बंगाली अभिनेत्री जूही सेनगुप्ता के साथ हाल ही में पेट्रोल पंप पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी खुद जूही ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर दी है. जूही ने बताया है कि कोलकाता पर एक पेट्रोल पंप पर मौदूज कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की. उन्होंने बताया है कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है.


बंगाली सीरियल 'भोजो गोविंदो' से घर घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस जूही सेनगुप्ता का कहना है कि वो कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गई थीं. इस दौरान उनके पेरेंट्स भी साथ में थे. उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी को 1500 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा लेकिन उन्होंने 3000 का पेट्रोल भर दिया.


जूही ने आगे कहा, "जब हमने उनसे इस बारे में पूछा तो कर्मचारी बदतमीजी करने लगा. यही नहीं वहां मौजूद एक दूसरे स्टाफ ने हमारी कार की चाबी छीन ली."



जब जूही ने पेट्रोल पंप स्टाफ को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने धक्का दिया. जूही ने बताया, "इससे मेरे हाथों में चोट आई लेकिन मेरे माता-पिता को इन सबसे गुजरना पड़ा. पेट्रोल पंप कर्मी ने मेरे पिता को धक्का दिया जिसके बाद मैंने भी उस कर्मचारी को धक्का दिया."





जूही ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने महेश यादव नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया. एक पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं. एक शख्स को हिरासत में लिया गया और आगे की जांच जारी है."