नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया का सितारा बनने का सपने देखने वाली कोलकाता की टीवी एक्ट्रेस मौमिता साहा ने सुसाइड कर ली. रविवार को मौमिता का शव उनके फ्लैट से बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक 23 साल की मौमिता ने पंखे से लटककर अपनी जान दी.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस मौमिता के पड़ोसियों के कॉल पर वहां पहुंची. वहां जाकर पुलिस को मौमिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला. बता दें कि मौमिता इस फ्लैट में पिछले कुछ महीनों से अकेले रह रही थीं.


मौमिता के फ्लैट से सुसाइड नोट भी मिला है. मौमिता के मकान मालिक ने बताया है कि उस फ्लैट का दरवाजा नहीं खुला था. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. शुरुआत जांच में पुलिस ने बताया है कि मौमिता को डिप्रेशन था. पुलिस ने बताया कि उसके सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद लगता है कि मौमिता को डिप्रेशन था और हम आगे की जांच के लिए उसकी मोबाइल कॉल हिस्ट्री चेक कर रहे हैं.


डीएनए की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मौमिता ने बॉलीवुड में बड़ी एक्ट्रेस बनने का सपना देखा था. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मौमिता इन दिनों काम नहीं मिलने की वजह से भी निराश चल रही थी.