टीवी अभिनेत्री जेनिफर विंगेट आईं अपनी बेस्टफ्रेंड के 'बेहद करीब', वायरल हुआ वीडियो
टीवी की पसंदीदा अभिनेत्री जेनिफर विंगेट को दर्शक 'जोया' के रूप में सीरियल 'बेपनाह' के अंदर खूब पसंद करते हैं. सीरियल के अवाला जेनिफर सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस के बीच जुड़ी रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में सीरियल बेपनाह की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और एक तस्वीर को शेयर किया है. इनमें जेनिफर अपनी बेस्टफ्रेंड निहाल बोगारा के साथ नजर आ रही हैं. दोनों इस वीडियो में एक दूसरे के काफी करीब भी नजर आ रहे हैं. वीडियों में दोनों दोस्तों की केमिल्ट्री ने सभी को सरप्राइज कर दिया है.
देखें वीडियो
अपने प्रोफेशलन फ्रंट पर जेनिफर इन दिनों सीरियल बेपनाह में हर्षद चोपड़ा के अपोजिट नजर आती हैं. हर्षद सीरियल में 'आदित्य' का किरदार निभाते हैं. इन दिनों सीरियल में दिखाए जा रहे प्लॉट में आदित्य अपने माता-पिता की सालगिरह के बाद पेरिस से लौटने के लिए तैयार है. आदित्य, जोया को सालगिरह के लिए अरेंजमेंट करने की ज़िम्मेदारी देगा. इस इवेंट के दौरान आदित्य और जोया के बीच कुछ करीबी मोमेंट्स भी देखने को मिलने वाले हैं.