'बेपनाह' में आने वाला है नया ट्विस्ट, खुल जाएगा इनकी मौत का राज
राजवीर के हाथ जोया और आदित्या के खिलाफ एक अहम सबूत लगने वाला है.
!['बेपनाह' में आने वाला है नया ट्विस्ट, खुल जाएगा इनकी मौत का राज BEPANNAAH- Rajveer clicks Zoya-Aditya’s picture in COMPROMISING POSITION 'बेपनाह' में आने वाला है नया ट्विस्ट, खुल जाएगा इनकी मौत का राज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/25102348/bepanah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के सीरियल 'बेपनाह' को काफी कम वक्त में बहुत ज्यादा पॉपुलेरिटी मिल गई थी. लेकिन शो की कहानी के धीरे-धीरे आगे बढ़ने की वजह से दर्शकों ने सीरियल को पसंद करना कम कर दिया. इसी बात को देखते हुए मेकर्स ने शो में नया ट्विस्ट लाने का फैसला किया है.
नए ट्विस्ट से मेकर्स सीरियल की कहानी को रोचक बनाना चाहते हैं. मेकर्स ने पहले ही शो में अपूर्वा अग्निहोत्री की राजवीर खन्ना के तौर पर एंट्री करवा दी है. शो में आते ही राजवीर यह साबित करने की कोशिश करने लगे कि पूजा-यश का खून आदित्या और जोया ने किया है.
लेकिन अब राजवीर के हाथ जोया और आदित्या के खिलाफ एक अहम सबूत लगने वाला है. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्या जोया को खड़की के जरिए रूम से बाहर ले जाने की कोशिश करेंगे. आदित्या को ऐसा करते हुए माही और राजवीर देख लेंगे. इतना ही नहीं राजवीर जोया और आदित्या की तस्वीरें खींचने में भी कामयाब हो जाएंगे.
शो में यह भी दिखाया जाएगा कि माही को जोया के बारे में सब कुछ मालूम चल जाता है. जबकि राजवीर जोया और आदित्या के खिलाफ खुलासा करने के लिए और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश करेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)