(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Best Pakistani TV Show: रोजाना के ड्रामे से हो गए हैं बोर? तो यहां देखिए ऑल-टाइम बेस्ट पाकिस्तानी शो; मजा हो जाएगा दोगुना
Best Pakistani TV Show: पाकिस्तानी सीरियल असल में बेहद सीमित समय के लिए टेलीकास्ट होते हैं. यानी भारतीय डेली सोप की तरह कई हफ्तों तक कहानियों का विस्तार नहीं किया जाता है.
Best Pakistani TV Show: पाकिस्तानी फिल्में व्यापक रूप से उतनी उन्नत नहीं है, लेकिन पाकिस्तानी धारावाहिकों में हमेशा एक रिचनेस रही है जो कहीं न कहीं भारतीय टीवी सीरियलों में कमी नजर आती है. पड़ोसी मुल्क भारत में भी पाक सीरियल्स के काफी दीवाने हैं. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि पाकिस्तानी सीरियल असल में बेहद सीमित समय के लिए टेलीकास्ट होते हैं. यानी भारतीय डेली सोप की तरह कई हफ्तों तक कहानियों का विस्तार नहीं किया जाता है. और सबसे खास बात यह है कि पाक सीरीज देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है. YouTube पर ज़्यादातर सीरीज़ का मज़ा मुफ़्त में लिया जा सकता है. तो आइए जानते हैं पाकिस्तान के सबसे चर्चित 5 सीरियल्स के बारे में.
ज़िन्दगी गुलज़ार है
इस सीरियल के बारे में बहुत से लोग जानते हैं. फवाद खान और सनम सईद 'जिंदगी गुलजार है' सीरियल में लीड रोल में नजर आए थे और हैरानी की बात यह है कि इस सीरियल के बहुत सारे भारतीय प्रशंसक हैं. यह सीरियल 2012 से 2013 के बीच टेलीकास्ट हुआ था. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो 'हम टीवी' के यूट्यूब चैनल पर जाकर कोई भी इस सीरियल को देख सकता है.
हमसफर
'हमसफर' फवाद खान का एक और सुपरहिट सीरियल है. यहां फवाद खान और माहिरा खान की केमिस्ट्री ने फैन्स को इंप्रेस किया है. सीरियल में सिर्फ 23 एपिसोड थे. 'हमसफर' का हर एपिसोड यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
दास्तान
यह सीरीज एक उपन्यास पर आधारित है. पाकिस्तानी इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर फवाद खान भी यहां नजर आए. उनके सामने एक्ट्रेस सनम बलोच नजर आईं थीं. यह सीरियल बंटवारे के संदर्भ में एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द बना है. यूट्यूब पर भी इस सीरियल का मजा फ्री में लिया जा सकता है.
शहर-ए-जात
इस सीरियल में माहिरा खान की बेबाक अदाकारी को सराहा गया है. यह एक रोमांटिक-ड्रामा है. इस सीरियल की कहानी फलक शेर अफगान की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. अगर आपने सीरियल नहीं देखा है तो आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
उदारी
यह सीरीज पाकिस्तान के एक गांव की कहानी है. कहानी उस गांव के दो परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह सीरियल दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है. इसे यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut on Star Kids: अनन्या पांडे का कंगना ने इस तरह उड़ाया था मजाक, वायरल हो रहा वीडियो