Jennifer Winget Birthday: जेनिफर विंगट अपनी पर्नसल और प्रोफेनशल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रही हैं. एक्ट्रेस की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेस में होती है. जेनिफर विंगेट ने अपने सबसे मुश्किल समय आने पर भी कभी हार नहीं मानी और इसके बाद वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी अभिनेत्रियों में से एक बनकर उभरीं. उन्होंने कई हिट शो में काम किया. 


शादी टूटने के बाद भी नहीं मानी हार


लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने आमिर खान, रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी काम किया है? जी हां एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत तब की जब वह सिर्फ 10 साल की थीं और अब वह टीवी इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. जेनिफर विंगेट ने 1995 में आमिर खान और मनीषा कोइराला अभिनीत फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 






इसके बाद जेनिफर विंगट ने 1997 में रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'राजा की आएगी बारात' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अभिनय किया. 15 साल की उम्र में, उन्होंने फिल्म 'राजा को रानी से प्यार हो गया' में तनु की भूमिका निभाई और फिर 18 साल की उम्र में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'कुछ ना कहो' में भी एक्ट्रेस नजर आईं. उन्होंने 2002 में 'शाका लाका बूम-बूम' के साथ टीवी पर शुरुआत की.


अब TV की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस है ये हसीना


जेनिफर विंगट पॉपलुर शो 'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी की बेटी के किरदार में भी थीं. फैंस ने उन्हें 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद', 'बेपनाह' और 'दिल मिल गए' जैसे शोज में पसंद किया है. जेनिफर विंगेट ने 2012 में तलाकशुदा एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की, लेकिन 2014 में दोनों अलग हो गए. करण की पहले श्रद्धा निगम से शादी हुई थी. इसके बाद उन्होंने बिपाशा बसु से शादी कर ली थी.






टूटी शादी के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने बताया था कि, 'उस समय मैं इतनी खोई हुई थी कि मुझे नहीं पता था कि लोगों को क्या बताऊं. मुझे याद है कि मेरे दोस्त मुझे बाहर जाने के लिए मजबूर करते थे और मैं जाना ही नहीं चाहती थी. जब भी मैं बाहर जाती थी तो लोग मुझे 'अरे बेचारी' जैसी नजरों से देखते थे और इससे मुझे और भी गुस्सा आता था. इसीलिए मैंने लोगों की बातों को इग्नोर करना शुरू कर दिया और एक बार जब मैंने ये कर लिया तो फिर मुझे किसी से कोई फर्क नहीं पड़ा.'


जेनिफर विंगेट को टीवी की क्वीन कहा जाता है. इंस्टाग्राम पर उनके 18 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जेनिफर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रति एपिसोड के 1.5 लाख रुपये लेती हैं और उनकी नेटवर्थ 42 करोड़ रुपये है.


 


यह भी पढ़ें:  Suhagan Chudail: 34 साल की निया शर्मा को हुआ प्यार? 'सुहागन चुड़ैल' एक्ट्रेस ने डेटिंग की अफवाहों पर खुद खोला राज!