नई दिल्ली: 'बिग बॉस' सीज़न 13 के होस्ट सलमान खान आज घर वालों की क्लास लेने वाले हैं. कलर्स ने आज के वीकेंड का वार का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें सलमान एक एक कर सभी घरवालों को खरी खोटी सुनाते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विकास गुप्ता, विशाल-मधुरिमा, आसिम रियाज़, अरहान खान और भाऊ की खूब क्लास लगाई.


सलमान खान आज गुस्से में नज़र आए. उन्होंने शुरुआत में कहा कि आप लोगों को खुद में कोई दिक्कत नज़र नहीं आती. सबसे पहले उन्होंने पहले भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके विकास गुप्ता को आड़े हाथों लिया. सलमान ने कहा, "विकास गुप्ता जब सीज़न 11 में आप आए थे, तो आप में हाई एनर्जी थी, लेकिन इस बार वो एनर्जी लेवल मैच नहीं कर पा रहे हो. इसके पीछे क्या कारण हैं."


सलमान खान के इस सवाल पर विकास गुप्ता ने कहा, "थक गया मैं इसलिए थोड़ा सा." इस बात पर सलमान ने कहा कि आपको एक हफ्ता भी नहीं हुआ है आए हुए और अभी से आप थक गए."





इसके बाद सलमान ने आसिम को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "आसिम तुमको तुम्हारी खुद की आवाज़ परेशान नहीं करती क्या." इसके बाद सलमान ने उनके आवाज़ की नकल करके कहा कि कहां से कहां आ गए हो. उन्होंने कहा कि परेशान मत करो अभी. सलमान ने कहा कि एक बार तारीफ क्या कर के चले गए, तुम तो उसको अलग ही लेवल पर लेकर चले गए."


ये भी पढ़ें:

इस अंदाज़ में पति के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं 'किन्नर बहू' रुबीना, सामने आईं दिलकश तस्वीरें


कभी एक्टिंग ही नहीं करना चाहते थे शिद्धार्थ शुक्ला, मां की वजह से बदली किस्मत


मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान खान, खास तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं वायरल