टीवी सीरियल 'भाभी' फेम Dolly Sohi को हुआ कैंसर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- 'सफर की शिकार...'
Dolly Sohi Diagnosed With Cancer: डॉली सोही ने बताया कि वे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं. वे 6-7 महीने से इस बीमारी के लक्षण से जूझ रही थीं. बीमारी का पता लगने के बाद उन्होंने इलाज शुरू कर दिया है.
![टीवी सीरियल 'भाभी' फेम Dolly Sohi को हुआ कैंसर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- 'सफर की शिकार...' Bhabhi fame Dolly Sohi diagnosed with cancer shared news on instagram wrote a victim of journey टीवी सीरियल 'भाभी' फेम Dolly Sohi को हुआ कैंसर, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा- 'सफर की शिकार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/11/086e04303a4f330436aa9e866e2a45271699667837466646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dolly Sohi Diagnosed With Cancer: टीवी सीरियल 'भाभी' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही ने हाल ही में सीरियल 'परिणीति' से छोटे पर्दे पर कमबैक किया है. अब एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि वे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक इमोशनल नोट लिखा है. पोस्ट में डॉली ने अपनी बाल्ड फोटो भी शेयर की है जिसमें वे पहचान में नहीं आ रही हैं.
डॉली ने पोस्ट में लिखा, 'अपना प्यार और दुआएं भेजने के लिए आप सभी का शुक्रिया. जिंदगी हाल ही में एक रोलर कोस्टर रही है, लेकिन अगर आपके पास इससे लड़ने की ताकत है तो आपका सफर आसान हो जाएगा. यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चुनते हैं. सफर की शिकार (कैंसर) या सफर से बचे रहना.'
View this post on Instagram
6-7 महीने बाद चला बीमारी का पता
अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए डॉली सिंह ने ईटाइ्मस से खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पहले कुछ लक्षण दिखे और बाद में उन्हें कैंसर का पता चला. उन्होंने कहा, 6-7 महीने पहले मुझे कुछ लक्षण दिखे थे लेकिन मुझे इसके बारे में पता नहीं था और मैंने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. लेकिन जब दर्द सहना मुश्किल हो गया तो मैं अपने गाइनोलॉजिस्ट के पास गई और कुछ टेस्ट कराए.
'परिणीति' को लेकर कही यह बात
डॉली बताती हैं कि टेस्ट में पहले उन्हें कहा गया कि उन्हें अपना यूटेरस निकलवाना होगा. लेकिन जब आगे के टेस्ट हुए से पता चला कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर है. जिसके बाद उन्होंने इसका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया. डॉली सिंह ने 'परिणीति' से अपना कमबैक करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि कोलकाता और कश्मीर में वे अपने अपकमिंग शो 'झनक' की शूटिंग पूरी कर चुकी थीं. इसके बाद जब वे मुंबई आईं तो उन्हें 'परिणीति' के लिए ऑफर मिला. वे 'झनक' और 'परिणीति' को एक साथ मैनेज कर सकती थीं, इसीलिए वे इसके लिए तैयार हो गईं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)