Saumya Tandon Birthday: भाबीजी घर पर है फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन 3 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सौम्या आज इंडस्ट्री की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. वो करीना कपूर की फिल्म जब वी मेट में नजर आई थीं.
जब साइकिल से गिरीं सौम्या
सौम्या एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि टीनएज में उन्हें कई बार छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. सौम्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो कई बार ईव-टीजिंग का शिकार हो चुकी हैं. सौम्या ने कहा था, 'मैं साइकल पर स्कूल जाती थी. और उन दिनों लड़के लड़कियों को ओवरटेक करते थे. एक दिन जब मैं स्कूल जा रही थी तो दो लड़के स्कूटर पर आए और मुझे ओवरटेक किया. मैं साइकिल से गिर गई. मेरे सिर में चोट आ गई और मुझे हॉस्पिटल जाना पड़ा.'
इसके अलावा सौम्या ने बताया था कि कैसे लड़कों के हॉस्टल के सामने से गुजरते समय लड़के बिना परमिशन के तस्वीरें ले लेते थे. सौम्या ने कहा था कि वो बहुत डर जाती थीं.
लड़के ने जबरदस्ती लगा दिया सिंदूर
सौम्या ने बताया था कि एक बार तो एक लड़के ने उनके माथे पर जबरदस्ती सिंदूर लगा दिया था.
उन्होंने कहा था, 'सर्दियों की रात थी और एक आदमी बाइक पर आया और मेरे माथे पर सिन्दूर मल दिया. इन सब घटनाओं के बाद बहुत डर बैठ गया था कि आप अकेले नहीं निकल सकते हो. अंधेरे में नहीं जाना है. छोटे शहरों में लड़के फॉलो बहुत करते हैं. बॉलीवुड फिल्मों में ये ही सिखाया गया है, कि लड़की को फॉलो करो, सिंदूर भर दो तो लड़की तुम्हारी हो जाएगी. फिल्मों में हीरो तो ये ही करते हैं.'