जब 'भाबी जी घर पर हैं' शो को सौम्या टंडन ने कर दिया था रिजेक्ट, बॉयफ्रेंड को कॉल लगाकर बोलीं- 'ये सीरियल मेरा करियर डुबा देगा...'
Bhabi Ji Ghar Par Hain: सौम्या टंडन ने खुलासा किया कि जब पहली बार उन्हें 'भाबी जी घर पर हैं' शो ऑफर हुआ था तो इसे करने के लिए वह तैयार नहीं थी. उन्हें लग रहा था कि ये सीरियल उनका करियर डुबा देगा.
Bhabi Ji Ghar Par Hain Fame Saumya Tandon: सौम्या टंडन टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक में सौम्या ने अपनी अदाकारी का बखूबी जलवा दिखाया है. हालांकि, एक्ट्रेस को टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' से ही ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. इस सीरियल से हर घर में उन्हें 'गोरी मेम' के नाम से पहचाना जाने लगा. ये कहना गलत नहीं होगा की शो में 'अनीता भाभी' के किरदार में जान फूंकने का काम सौम्या ने ही किया था.
जब 'भाबी जी घर पर हैं' शो को सौम्या ने कर दिया था रिजेक्ट
फैंस आज भी सौम्या को उनके असली नाम से कम और 'गोरी मेम' के नाम से ज्यादा जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब सौम्या टंडन को जब शुरू में शो ऑफर किया गया था तो उन्हें इस सीरियल का टाइटल ही पसंद नहीं आया था और उन्होंने कम से कम 6-7 महीनों तक अनीता भाभी के रोल को रिजेक्ट किया था. इसके बाद मेकर्स के लगातार मनाने पर सौम्या ने इस सीरियल के लिए हां बोल दी थी.
View this post on Instagram
हालांकि शो में 5 साल तक काम करने के बाद सौम्या टंडन ने इस शो को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस ने अपने बच्चे के जन्म के बाद से ही शो में वापसी नहीं की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सौम्या टंडन ने बताया कि 'जब उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' करना शुरू किया तो उन्हें लगा कि उन्होंने करियर खत्म करने वाली गलती कर दी है. एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए 'भाभी जी' कहलाए जाने का डर जताते हुए अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया था.'
'मैंने खुद को बर्बाद कर लिया है'
उन्होंने बॉयफ्रेंड को कॉल लगाकर कहा था कि, 'मुझे लग रहा है कि मैंने अपना करियर बर्बाद कर लिया है और मैंने कहा कि मैं भाभी जी बनकर मर जाऊंगी और मैंने खुद को बर्बाद कर लिया है.' इसके बाद उन्होंने शो से पीछे हटने को लेकर प्रोड्यूसर्स से भी बात की. लेकिन प्रोड्यूसर्स ने उन्हें कानूनी कार्रवाई की धमकी दी क्योंकि शो कुछ हफ्तों में ही शुरू होने वाला था. हालांकि एक्ट्रेस को बाद में एहसास हुआ कि वह इस शो के लिए बनी हैं.
View this post on Instagram
सौम्या टंडन ने इसके बाद 'भाबीजी घर पर हैं' शो में पांच साल तक काम किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2020 में शो छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि, 'शो छोड़ने पर उन्हें काफी नुकसान हुआ. मेकर्स मुझसे रुकने के लिए बोलते रहे और कहते रहे, 'मत जाओ, लेकिन मैंने तब एक नहीं सुनी.' बता दें कि सौम्या टंडन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग असाइनमेंट से की थी. इसके अलावा सौम्या ने फिल्म 'जब वी मेट' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.
यह भी पढ़ें: Cannes 2024: कौन हैं कान्स में अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता? जानें कैसे मिली थी फिल्म