Bhabhiji Ghar Par Hain: मशहूर कॉमेडी ड्रामा शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. तिवारी जी से लेकर विभूती नारायण और अंगूरी भाभी से लेकर अनीता भाभी तक, सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है. शो में सबसे पहले अनीता भाभी का किरदार टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने निभाया था. हालांकि, कुछ सालों बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया था और फिर उनकी जगह नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ने ले ली थी. अब उनका किरदार विदिशा (Vidisha) निभा रही हैं.


सौम्या टंडन पहली अनीता भाभी थीं, ऐसे में सभी दर्शक उनसे कनेक्ट फील करते थे और वह काफी पॉपुलर हो गई थीं. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने शो को छोड़ दिया था. अब सौम्या टंडन ने खुलासा किया है कि, शो छोड़ने के दौरान लोग उनसे क्या कहते थे. एक्ट्रेस ने ‘ईटाइम्स’ संग बातचीत में कहा, “जब मैंने शो छोड़ने का फैसला लिया, तो सभी ने मुझसे कहा कि, यह बहुत जोखिम भरा होने वाला है, क्योंकि मैं जो पाने की कोशिश कर रही हूं, वह जरूरी नहीं कि, हो मिल जाए. अगर मैं रिस्क लेती हूं तो आज मैं जिस सक्सेसफुल पॉजीशन में हूं वो हाथ से निकल जाएगा. मैंने सोचा कि जोखिम न लेना जोखिम भरा है. मैं कभी भी डरी नहीं और ना मुझे कभी असुरक्षित महसूस हुआ.”


सौम्या टंडन ने आगे बताया, “आजमाए हुए और आरामदायक खेल को छोड़कर नई चीजों को आजमाने का रिस्क लेना बेहतर है. अगर आप अच्छे काम के लिए महत्वाकांक्षी और बेचैन हैं तो एक ही किरदार को दोहराते रहना मुश्किल है. एक समय था, जब मुझे एहसास हुआ कि, मैंने उस शो में वह सब कुछ किया है जो मैं कर सकती थी. मैंने सोचा था कि, अगर मैं इसे जारी रखती हूं तो मैं इसे पैसे और प्रसिद्धि के लिए करूंगी. हालांकि, यह एक कलाकार के लिए सही नहीं है. मैं खुद को एक्सप्लोर करना चाहती हूं.”


यह भी पढ़ें


Ravivaar With Star Parivaar: अनुपमा फेम सुधांशु पांडे ने 'रविवार विद स्टार परिवार' में सभी को दी खुली चुनौती, देखें वीडियो