Bhabhi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाभी ने 'तिवारी जी' को दी जी भरकर गाली, जानिए आगे क्या होगा ?
Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: भाभी जी घर पर हैं ( Bhabi Ji Ghar Par Hai) के लेटेस्ट एपिसोड में विभूति और डेविड मिलकर मचाएंगे बवाल...
Bhabi Ji Ghar Par Hai Latest Episode: 'भाभी जी घर पर हैं' ( Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी का फेमस सीरियल है. जिसका हर एक एपिसोड आपके लिए हंसी के फुव्वारे लेकर आता है. 'भाभी जी घर पर हैं' के किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख (Aasif Sheikh), तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड (Rohitashv Gour), 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) और अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. भाभी जी घर पर हैं के 12 फरवरी के एपिसोड में क्या होने वाला है. यहां पढ़िए...
आज के एपिसोड में हमने देखा की टिल्लू, मलखान और टीका कमरे में बात कर रहे होते हैं. तिवारी और विभूति अंदर जाते हैं औऱ पूछते हैं क्या हो रहा है. अंगूरी कहती है कि क्या तुम नहीं देख सकते कि वे मुझे प्रपोज कर रहे हैं. तिवारी उन पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि वह मेरी पत्नी है और मुझे नहीं छोड़ सकती. बहस ज्यादा बढ़ जाने के बाद जब अंगूरी तिवारी को परेशान देखती है तो टिल्लू मलखान और टीका को अपना असली चेहरा दिखाने के लिए कहती है. तिवारी और विभू उन तीनों पर चिल्लाते हैं. तब अंगूरी बताती है कि मैंने ही इन्हें ऐसा करने के लिए कहा था, क्योंकि आपने मेरा अपमान किया था, लेकिन लगता है कि अब आपकी आंख खुल गई है. तिवारी मुस्कुराते हुए अंगूरी को गले से लगाते हैं औऱ इस नाटक का यहीं अंत हो जाता है.
वहीं दूसरी ओर डेविड और विभूति का नया ड्रामा शुरू हो जाता है. दोनों मिलकर टिल्लू मलखान और टीका का पागल बनाकर उनसे अपना पूरा काम करवाते हैं. डेविड तीनों को विदेश जाने का झूठा झांसा देता है औऱ कहता है कि उसके दोस्त को फॉरेन में 3 लड़कों की जरूरत है, जिनकी सैलरी 80,000 होगी, लेकिन इससे पहले उनको घर के कामों का तुम्हें टेस्ट देना होगा, उधर अनु कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाती है औऱ विभूति-डेविड उन तीनों से सारा काम करवाते हैं, लेकिन टिल्लू, मलखान और टीका विभूति और डेविड का प्लान सुन लेते हैं.
View this post on Instagram
आगे कल के एपिसोड में हम देखेंगे कि तिवारी अनु के घर जाते हैं औऱ उन्हें नमस्कार करते हुए तिवारी अनु के लिए कविता कहते हैं. कविता सुनने के बाद अनु कमेंट करते हुए कहती है कि आपकी कविता में कोई दर्द नहीं था. फिर तिवारी कहते हैं कि चिंता मत कीजिए वो दर्द भी जल्द ही मिलेगा. तिवारी घर जाकर अंगूरी से कहते हैं तुम्हें मेरा खूब अपमान करना है. फिर अंगूरी तिवारी को खूब गाली देने लगती है.