'21 घंटे झेला लेबर पेन, दर्द से हुआ बुरा हाल...', 'भाबीजी घर पर हैं' की 'गोरी मेम' ने शेयर किया डिलीवरी एक्सपीरियंस
Actress Vidisha Srivastava: डिलीवरी एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विदिशा श्रीवास्तव ने कहा कि, 'मेरी डिलीवरी बहुत दर्दनाक थी. मैं 21 घंटे तक लेबर पेन से गुजरी. ये नॉर्मल डिलीवरी थी.'

Bhabi Ji Fame Vidisha Srivastava: पॉपुलर टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' की गोरी मेम यानी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने कुछ महीने पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया था. हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की परवरिश के साथ-साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की. विदिशा ने अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के एक्सपीरियंस को भी फैंस के साथ शेयर किया.
जब भाबीजी घर पर हैं की गोरी मेम का दर्द से हुआ बुरा हाल
'भाबी जी घर पर हैं' फेम गोरी मेम ने कहा कि, 'मैं शादीशुदा हूं, मेरी एक बच्ची है और मैं उसे सेट पर लेकर आती हूं. मैं महीने में 20-25 दिन काम कर रही हूं. शादीशुदा होना या मां बनना कभी भी मेरे करियर में बाधा नहीं बना या मुझे आगे बढ़ने से नहीं रोका. दर्शकों ने मुझे पहले की तरह ही प्यार दिया है. दीपिका, अनुष्का से लेकर आलिया तक हर कोई एक्ट्रेस आगे बढ़ रही है. सिर्फ फिल्में ही नहीं, टीवी इंडस्ट्री में भी हर कोई शादी कर रहा है और इसका दिखावा कर रहा है. इसमें छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव ने आगे कहा- 'जब मैं अपनी बिकनी तस्वीरें शेयर कर सकती हूं और अपनी कमर दिखा सकती हूं, तो मैं अपना बेबी बंप क्यों नहीं दिखा सकती? दर्शक भी बदलाव को स्वीकार करने लगे हैं. मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान एक फोटोशूट कराया था और मैंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. ये ठीक है, ये मेरा शरीर है, अंदर एक बच्चा था और मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं एक बच्चा पैदा कर रही थी. मैंने इसका दिखावा किया. अगर लोगों को मेरी बिकिनी तस्वीरें पसंद आ रही हैं तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें मेरी बेबी बंप वाली तस्वीरों पर कोई दिक्कत होनी चाहिए.'
'दर्द में भी शूट पर करनी पड़ी कॉमेडी'
आगे एक्ट्रेस बोलीं- 'प्रेग्नेंसी के शुरुआती महीनों के दौरान मुझे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और मैं किसी के साथ शेयर नहीं कर सकती थी. मेरे लिए ये उतना दर्दनाक नहीं था, लेकिन मेरे शरीर में हार्मोनल बदलाव और मूड में बदलाव के कारण मैं अपने कमरे में अकेले बैठना पसंद करती थी. आपके शरीर के साथ बहुत सारी चीजें हो रही थीं और उस समय आप नहीं जानते कि कैसे रिएक्शन दें लेकिन एक एक्टर होने के नाते आपको सेट पर आना होगा और काम करना होगा. मैं एक कॉमेडी शो कर रही थी, मैं ये बहाना नहीं दे सकती कि ओह, मैं प्रेग्नेंट हूं, मैं आराम करना चाहती हूं.'
View this post on Instagram
डिलीवरी एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विदिशा श्रीवास्तव ने आगे कहा कि, 'मेरी डिलीवरी बहुत दर्दनाक थी. मैं 21 घंटे तक लेबर पेन से गुजरी. ये नॉर्मल डिलीवरी थी. मैंने अपने डॉक्टर से कहा था कि मैं नॉर्मल डिलीवरी चाहती हूं इसलिए डॉक्टर ने इसके लिए इंतजार किया. 21 घंटे बाद बहुत दर्दनाक डिलीवरी के बाद मेरी बेटी का जन्म हुआ, मैं बहुत ज्यादा दर्द में थी. मैं उस पल महसूस हो रहे दर्द के कारण पूरी तरह सुन्न हो गई थी. जब मेरी बेबी हुई और मेरे हाथ में दी गई तो मैंने उस पल को महसूस नहीं किया क्योंकि मैं बहुत दर्द में थी. मुझे वह पल अब भी याद है लेकिन मुझे वह एहसास याद नहीं है.'
यह भी पढ़ें: Shararat TV Show: फिर शुरू होगा 90 के दशक का पॉपुलर शो 'शरारत'! महेश ठाकुर बोले- 'आप कुछ अच्छा बना सकते हैं...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

