'Bhabi Ji Ghar Par Hai’ की अंगूरी भाभी का हुआ ऐसा हाल कि चलना-फिरना हुआ दूभर, बैठकर करनी पड़ रही शूटिंग
Shubhangi Atre Injured: टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में बताया कि उन्हें बुरी तरह चोट आई है, जिसकी वजह से वह चल भी नहीं पा रही हैं.
!['Bhabi Ji Ghar Par Hai’ की अंगूरी भाभी का हुआ ऐसा हाल कि चलना-फिरना हुआ दूभर, बैठकर करनी पड़ रही शूटिंग Bhabi Ji Ghar Par Hai Angoori Bhabhi Aka Shubhangi Atre injured 'Bhabi Ji Ghar Par Hai’ की अंगूरी भाभी का हुआ ऐसा हाल कि चलना-फिरना हुआ दूभर, बैठकर करनी पड़ रही शूटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/20/7c9a8d1da8b1999764b23658ad723a5e1658286691_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhangi Atre Injured: ‘भाभी जी घर पर है!’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) की अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) कुछ समय के ब्रेक के बाद फिर से शो में वापसी कर चुकी हैं और सभी का मनोरंजन कर रही हैं. हालांकि, इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा हो गया है कि एक्ट्रेस ना ज्यादा देर तक उठ सकती हैं और ना सीढ़ियां चढ़ पा रही हैं. उनकी हालत का जिम्मेदार 12 साल पुराना वो जख्म है, जो रह रहकर उठ रहा है.
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी के घर के हाइड्रॉलिक बेड का स्प्रिंग टूट गया था. एक्ट्रेस अपने बेड को उठाने की कोशिश कर रही थीं कि तभी उनकी कमर की मांसपेशियों में ऐंठन और फ्रिक्शन हो गया. उनकी हालत ऐसी हो गई कि, वह चल भी नहीं पा रही हैं. ‘ईटाइम्स’ के मुताबिक, एक्ट्रेस का कहना है कि, उन्हें वास्तव में साल 2010 में चोट लगी थी, जो आज भी उन्हें परेशान करती है. जब भी वह कुछ भारी चीज उठा लेती हैं तो उनके कमर की मांसपेशियों में ऐंठन और फ्रिक्शन होने लगता है.
शुभांगी अत्रे ने यहां तक कहा कि, जब उन्होंने बेड उठाया तो वह 3-4 घंटे तक चल भी नहीं पा रही थीं. उन्होंने कहा, “मेरा दर्द असहनीय हो गया था. डॉक्टर ने मुझे तीन दिन तक आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने मुझसे कहा कि, मैं जीवन भर कोई भारी सामान न उठाऊं और सतर्क रहूं.”
शुभांगी इस दर्द में भी शूटिंग कर रही हैं. उनका कहना है, “मुझे शूटिंग पसंद है और मैं घर पर नहीं रह सकती हूं, इसलिए मैंने हमारी प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली और प्रोडक्शन टीम से बात की. मैं कुर्सी पर बैठकर अपने सीन की शूटिंग कर रही हूं.” उन्होंने ये भी बताया है कि, डॉक्टर्स ने उन्हें जल्दी चलने, झुंकने और सीढ़ी चढ़ने से मना किया है. ऐसे में उनके लिए ग्राउंड फ्लोर पर ही एक टेंपररी रूम बनवाया जा रहा है, क्योंकि वह फर्स्ट फ्लोर पर स्थित रूम में नहीं जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)