Shubhangi Atre: 'मैं अब प्यार को कोई और मौका नहीं दूंगीं...' शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी' का छलका दर्द
Bhabi ji Ghar Par Hai: शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरे से अलग होने वाली शुभांगी अत्रे का कहना है कि वह अपने काम के लिए बहुत सीरियस हैं और अब वह सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं.
![Shubhangi Atre: 'मैं अब प्यार को कोई और मौका नहीं दूंगीं...' शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी' का छलका दर्द bhabi ji ghar par hai angoori bhabhi fame shubhangi atre separates from husband marriage divorce get emotional Shubhangi Atre: 'मैं अब प्यार को कोई और मौका नहीं दूंगीं...' शादी के 19 साल बाद पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी' का छलका दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/27a19d0796f09e416bef87eabea2e1291702467986266618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Angoori Bhabhi Fame Shubhangi Atre: टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर है' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने घर-घर में पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. शुभांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तब ज्यादा चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने अपनी 19 साल की शादी तोड़ दी थी और पति से तलाक ले लिया था.
19 साल बाद पति से अलग हुईं 'अंगूरी भाभी' का छलका दर्द
शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरे से अलग होने वाली शुभांगी अत्रे का कहना है कि वह अपने काम के लिए बहुत सीरियस हैं और अब वह सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. शुभांगी अत्रे उर्फ 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी! इतने सालों तक ये किरदार निभाकर काफी खुश हैं.
'मैं भाभीजी के टैग से खुश हूं'
हाल ही में इसी किरदार में शिल्पा शिंदे की जगह लेने वाली शुभांगी ने हंसते हुए कहा, 'मुझे शो में भाबीजी का किरदार निभाते हुए आठ साल हो गए हैं और अब मैं जगत भाभी जी बन गई हूं'.
शुभांगी, जो हाल ही में लखनऊ में थीं, उन्होंने उस समय को याद किया जब उन्होंने शिल्पा की जगह पर काम करने का फैसला किया, उन्होंने शेयर किया, 'मेरी मां के साथ-साथ बहुत से लोगों को लगा कि मैं भाभी जी का किरदार नहीं निभा पाऊंगी. केवल मैं ही जानती थीं कि मैं इसे निभा पाऊंगी और अब मैं भाभीजी के साथ एक कॉमेडियन के टैग से खुश हूं'.
'मैं अब प्यार को कोई और मौका नहीं दूंगीं...'
शुभांगी ने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा, 'ये मेरे लिए एक बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है. मेरी शादी 20 साल की कम उम्र में हो गई थी. ये आसान नहीं था लेकिन अब मैं इस बात से सहमत हूं कि ये हुआ है. मुझे नहीं लगता कि मैं अब भविष्य में प्यार को एक और मौका दूंगीं, मैं नहीं दे सकती. अब लाइफ में मेरा साथी मेरा काम ही है. मैंने अब रिश्ते के लिए दरवाजा पूरी तरह से बंद कर दिया है'.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)