Bhabi Ji Ghar Par Hai: आर्थिक तंगी से जूझ रहे 'विभूति नारायण' बेचनी पड़ी थी चेन, फिर लिया मुंबई छोड़ने का फैसला और फिर...
Bhabi Ji Ghar Par Hai Aasif Sheikh: 'भाबीजी घर पर हैं!' में विभूति नारायण का रोल निभाने वाले आसिफ शेख ने अपना मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है.
Bhabi Ji Ghar Par Hai Vibhuti Narayan Struggle Story: टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) के सभी किरदारों को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया है. इस शो में कानपुर के एक मोहल्ले की कहानी बताई गई है. इस शो का हर कैरेक्टर जी जान से मेहनत करता है और इस शो को हिट बनाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं और उन्हीं में से एक हैं विभूति नारायण (Vibhuti Narayan) यानी आसिफ शेख (Aasif Sheikh). आज वो देश का जाना-माना नाम हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब काम ना मिलने के कारण आसिफ शेख की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अपनी सोने की चेन तक बेचनी पड़ गई थी.
आर्थिक तंगी के हुए शिकार
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) हमेशा से ही एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते थे. हालांकि, उनके पिता को यह आसिफ का ये शौक बिलकुल पसंद नहीं आया. लेकिन किसी की बिना कुछ परवाह किए आसिफ शेख ने अपना पहला टीवी सीरियल 'हम लोग' में एक्टिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया. आसिफ शेख अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे थे लेकिन एक समय के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया और धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई.
बेचनी पड़ी सोने की चेन
तंगहाली के दौर में आसिफ शेख ने दूरदर्शन के लिए न्यूज रीडर का ऑडिशन भी दिया लेकिन वह रिजेक्ट हो गए. हालात इतने खराब हुए किए खर्चा चलाने के लिए उन्हें अपनी सोने की चेन तक बेचनी पड़ गई थी. यही नहीं, परेशान होकर उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला लिया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए. साल 1999 में एक शो आया 'यह बॉस' और इसी शो से आसिफ शेख की किस्मत चमक गई. यह शो पूरे 10 साल चला और इन 10 सालों में आसिफ की ख्याति जमीन से आसमान पहुंच गई और फिर उन्हें मिला 'विभूति नारायण' का रोल जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे पलट कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ें- Uorfi Javed: उर्फी का बदन ढकने आ रही थी ये लड़की, तभी गुस्से में एक्ट्रेस ने किया ऐसा इशारा