Deepesh Bhan Death: 3-3 घंटे जिम करते थे 'भाभी जी घर पर है' के मलखान, आसिफ शेख ने दीपेश भान के अचानक निधन पर की बात
Aasif Sheikh On Deepesh Bhan Death: 'भाभी जी घर पर हैं' के विभूती नारायण उर्फ आसिफ शेख ने मलखान यानी दीपेश भान के निधन पर बात की है.
Deepesh Bhan Death: ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के मलखान उर्फ दीपेश भान (Deepesh Bhan) ने 23 जुलाई 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से इंडस्ट्री को झटका लगा है, खासकर उनके को-स्टार्स को. सौम्या टंडन से लेकर रोहिताश गौर तक, सभी मलखान के अचानक निधन से हैरान हैं. अब शो के विभूती नारायण यानी आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने अभिनेता के निधन पर अपना दुख जताया है. एक्टर का कहना है कि, उन्हें ये सिर्फ एक शरारत लग रही थी.
आसिफ शेख ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, दीपेश के निधन से वह हैरान हैं. आसिफ का कहना था कि, सुबह क्रिकेट खेलते हुए मलखान गिर गए थे और उनकी आंखों से खून बहने लगा था. एक्टर ने कहा, “आज (23 जुलाई) सुबह मैं अपनी कार में बैठा था और मैं शूटिंग के लिए निकलने वाला था, तभी मुझे रोहिताश गौर का फोन आया और उन्होंने मुझे बताया कि, बुरी खबर है. मुझे पहले लगा कि, वह मेरे साथ शरारत कर रहे हैं और मैंने उन्हें चुप रहने के लिए कहा, लेकिन फिर उन्होंने मुझसे कहा कि, यह सच है. दीपेश अब नहीं रहे. मेरा पूरा शरीर कांप रहा था.”
3-3 घंटे एक्सरसाइज करते थे दीपेश भान
आसिफ ने आगे कहा, “हमें आज शूटिंग करनी थी, मैं जाने वाला था और उनका दोपहर का शूटिंग टाइम था. उसके पास सुबह की शिफ्ट होती है, लेकिन आज दोपहर थी. उन्होंने शूटिंग के लिए क्रिकेट खेलने का सोचा और ये हो गया. जीवन बहुत अप्रत्याशित है” आसिफ ने ये भी बताया कि, दीपेश काफी दौड़-भाग और जिम करते थे. साथ ही रात का खाना भी स्किप करते थे. आसिफ उन्हें मना भी करते थे कि, इतना जिम न करें, लेकिन वह 3-3 घंटे एक्सरसाइज करते थे.
मरने से पहले क्रिकेट खेल रहे थे दीपेश भान
आसिफ ने बताया कि, उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था. उनकी आंखों से ब्लीडिंग हो रही थी. वह क्रिकेट खेल रहे थे. जब वह अपनी कैप उठाने नीचे झुके तो वह जमीन पर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह नहीं बच सके.
यह भी पढ़ें
आदिल खान की एक्स गर्लफ्रेंड की ट्रोलिंग पर भड़कीं Rakhi Sawant, शादी को लेकर कह डाली ये बात