टीवी की 'भाभी जी' की अधूरी रही प्यार की दास्तां, दो बार टूट चुका है हसीना का दिल, 46 की उम्र में भी हैं सिंगल
Shilpa Shinde love life: भाभी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस 46 की उम्र में भी सिंगल लाइफ बिता रही हैं.
![टीवी की 'भाभी जी' की अधूरी रही प्यार की दास्तां, दो बार टूट चुका है हसीना का दिल, 46 की उम्र में भी हैं सिंगल Bhabi Ji Ghar Par Hai fame actress Shilpa Shinde heart break 2 times actress still single at age 46 टीवी की 'भाभी जी' की अधूरी रही प्यार की दास्तां, दो बार टूट चुका है हसीना का दिल, 46 की उम्र में भी हैं सिंगल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/d5dde03de22f56316c28faa59672dd041707200128593707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde love life: टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' ने शिल्पा शिंदे को एक अलग पहचान दिलाई. अंगूरी भाभी के किरदार ने शिल्पा को हर घर तक पहुंचाया. शिल्पा शिंदे की एक्टिंग से लेकर बोलने के तरीके तक ने फैंस को एक्ट्रेस का दीवाना बना दिया. लेकिन, शिल्पा शिंदे अपनी प्रोफेशनल के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.
शिल्पा शिंदे की पहले रिश्ते से टूटी सगाई
शिल्पा शिंदे पहली बार एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में आईं. शिल्पा की शिंदे से पहली मुलाकात टीवी सीरियल मायका के सेट पर हुई. शिल्पा और रोमित का रिश्ता सगाई की डोर तक भी पहुंचा. लेकिन, इनके रिश्ते की ये डोर शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाईं. सगाई के कुछ वक्त बाद ही शिल्पा का रोमित से ब्रेक-अप हो गया, जिसके चलते सगाई भी टूट गई.
View this post on Instagram
सगाई टूटने की ये थी वजह
सगाई टूटने के बाद शिल्पा शिंदे और रोमित राज दोनों में से किसी ने भी इस बात पर कुछ नहीं कहा था. लेकिन कुछ सालों बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में सगाई टूटने की वजह बताई. शिल्पा ने बताया था कि रोमित ने उनके घरवालों की बेइज्जती की थी, जिसके चलते उन्हें रिश्ता तोड़ना पड़ा.
दूसरी बार भी टूटा दिल
रोमित राज से सगाई टूटने के बाद शिल्पा शिंदे एक बार फिर रिलेशनशिप में आईं. लेकिन, इस बार भी शिल्पा का रिश्ता बीच में ही टूट गया. प्यार में दो बार हारने के बाद अब एक्ट्रेस सिंगल लाइफ बिता रही हैं.
प्यार की दास्तां है अधूरी
शिल्पा शिंदे के प्यार की कहानी दो बार अधूरी रह गई. एक्ट्रेस का मोहब्बत में दो बार दिल टूट चुका है. शिल्पा शिंदे 46 की उम्र में भी सिंगल हैं. लेकिन, एक्ट्रेस अपनी सिंगल लाइफ काफी एंजॉय कर रही हैं. शिल्पा शिंदे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)