Bhabi Ji Ghar Par Hai Manmohan Tiwari Daughter: टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) ने कई लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इस शो के माध्यम से कलाकार रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली दिक्कतों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करते हैं. शो के सभी कैरेक्टर्स को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया है. फिर वो चाहे मनमोहन तिवारी हों या फिर विभूति नारायण. टीवी शोज में दिखाया गया है कि इनकी जिंदगी में कोई बच्चा नहीं है लेकिन असल जिंदगी में दोनों ही एक्टर दो बच्चों के पिता हैं. एक तरफ विभूति नारायण का रोल निभाने वाले आसिफ शेख की एक बेटी और एक बेटा है तो दूसरी तरफ मनमोहन तिवारी का रोल निभाने वाले रोहिताश गौड़ की दो बेटियां हैं और उनमें से एक तो मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी है.


बेटी को टीवी पर नहीं देखना चाहते


रोहिताश गौड़ की दो बेटियां हैं गीति और संजीति. संजीति तो अभी छोटी हैं लेकिन उनकी बड़ी बेटी गीति दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. लेकिन आपको बता दें कि रोहिताश नहीं चाहते कि उनकी बड़ी बेटी टीवी की दुनिया में कदम भी रखे. जी हां, मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश गौड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युवा कलाकारों के लिए छोटा पर्दा काफी रिपिटेटिव हो जाता है. वो खुद पिछले 16 सालों से टीवी का हिस्सा रहे हैं और उनका मानना है कि टीवी की दुनिया में कुछ नया करने का स्कोप बेहद कम होता है. रोहिताश का मानना है कि उनकी बेटी को अगर फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा तो उन्हें काफी खुशी होगी. 


मॉडलिंग कर रहीं गीति


आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहिताश गौड़ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा यानी NSD के छात्र रह चुके हैं. इसके बावजूद वो अपनी बेटी को ट्रेनिंग नहीं देते हैं लेकिन वो अपनी बेटी को समय-समय पर जरूरी टिप्स जरूर देते हैं. आपको बता दें कि गीति सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी सुंदर-सुंदर और प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. गीति की तस्वीरों को देख ऐसा ही लगता है कि अब वह पर्दे पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, क्योंकि अगर आप उनके इंस्टा अकाउंट खंगालेंगे तो उनकी कई सारी तस्वीरों में आप उन्हें एक मॉडल के रूप में पाएंगे. 


ये भी पढ़ें;-गरीब बच्चो को कपड़ों बांटती नजर आईं Sapna Choudhary... हरियाणवी डांसर की दरियादिली देख इमोशनल हुए फैंस- Video