Bhabi Ji Ghar Par Hai: जब घर पर हुई थी पिता की मौत, भाबी जी के सेट पर कॉमेडी करने की कोशिशें कर रहे थे रोहिताश गौर, एक्टर का छलका दर्द
Bhabi Ji Ghar Par Hai Show: शो भाबी जी में एक्टर रोहिताश गौर कमाल की अदाकारी करते हैं. फैंस को वे तिवारी जी के किरदार में खूब पसंद आते हैं. उन्होंने खुद को एक मजबूत कलाकार के तौर पर तैयार किया है..
Rohitashv Gour On Bhabi Ji Show: रोहिताश गौर शो भाबी जी घर पर हैं में तिवारी जी बन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं. हाल ही में एक्टर रोहिताश का दर्द छलक कर बाहर आया. उन्होंने बताया कि इस शो की शूटिंग के दौरान ऐसा भी हुआ जब वे पर्सनल लेवल पर काफी दुखी थे, फिर भी उन्होंने अपने काम पर फोकस रखा.
जब दर्द से गुजर रहे थे रोहिताश
बीटी के मुताबिक, एक्टर ने बताया कि ऐसा समय भी आया था जब वे शो शूट कर रहे थे, लेकिन पर्सनल लाइफ में वे बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. एक्टर ने बताया- 'परेशानियां हर किसी की जिंदगी में होती हैं. जब मेरे पिता की डेथ हुई थी. तब मैं यहां शूटिंग कर रहा था. मेरे दिमाग में मेरे पिता चल रहे थे. लेकिन मुझे मेरे कॉमिक सीन और उसकी टाइमिंग पर फोकस करना था.मुझे पूरे डेडिकेशन के साथ अपने डायलॉग्स डिलीवर करने थे.'
एक्टर ने आगे कहा- ऐसे शो बहुत कम है जहां लोक जोक्स के डबल मीनिंग निकालकर फिर हंसते हैं. हमारे शो में ऐसा नहीं है. आज का समय काफी बदलाव के साथ आया है.हम कॉमेडी में ज्यादा ज्ञान नहीं बांटते. अगर हम कुछ अलग नहीं करेंगे तो लोग हमारा शो नहीं देखेंगे क्योंकि फिर तो ऐसे शोज देखने के लिए बहुत हैं.
View this post on Instagram
रोहिताश बोले - उन्होंने बदला कॉमेडी का ट्रेंड
एक्टर बताते हैं कि इन सालों में उन्होंने काफी कुछ इस शो से ही सीखा है. रोहिताश ने बताया कि स्क्रिप्ट पढ़कर डायलॉग याद कर फिर शूटिंग में बोलना और पंच मारना ये सब सही टाइमिंग के साथ कैसे करना है. कई दफा वे काफी मेहनत करने के बाद भी ऑफबीट हो जाते हैं. लेकिन फिर भी लोग हंसते हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि वे काफी समय से ट्रेंड देखते आ रहे थे फास्ट कॉमेडी का. लेकिन वे भाबी जी के जरिए उन्होंने कॉमेडी का ट्रेंड बदला और वे स्लो कॉमेडी से पॉपुलर हुए.
ये भी पढ़ें : Khatron Ke Khiladi 13: पहले स्टंट में ही थर-थर कांपने लगे रोहित रॉय, Rohit Shetty के दिए टास्क से ऐसी हो गई थी एक्टर की हालत