‘भाबी जी...’ की पुरानी ‘गोरी मैम’ ने गांव में बिताया एक दिन, सीखी ये चीजें, बेटे को भी सिखाई सिंपल लाइफ की वैल्यू
Saumya Tandon On Village Life: हाल ही में, छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री सौम्या टंडन एक गांव में एक दिन बिताया और वहां का रहन-सहन सीखा, ताकि वह अपने बेटे को सिंपल लाइफ की वैल्यू समझा सके.
Saumya Tandon On Village Life: ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) की पुरानी गोरी मैम उर्फ एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Soumya Tandon) सिटी लाइफ को छोड़ गांव की जिंदगी बिताती नजर आईं. सौम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी गांव की जिंदगी जीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
गांव में सौम्या ने बिताया वक्त
सौम्या टंडन ने एक दिन गांव में बिताया, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इंस्टाग्राम हैंडल पर सौम्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गांव की महिलाओं से बातचीत, चूल्हे पर खाना बनाते और मिट्टी के बर्तन बनाते जैसी चीजें करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने बेटे के साथ गांव में एक फैमिली के साथ वक्त बिताया और जाना कि वहां के लोग कैसे अपनी जिंदगी जीते हैं. वह व्हाइट टॉप और डेनिम जींस में नजर आ रही हैं.
सौम्या ने विलेज लाइफ का एक्सपीरियंस किया शेयर
सौम्या टंडन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “गांव के एक घर में एक परिवार के साथ एक दिन की जिंदगी गुजारना बहुत खूबसूरत अनुभव था. वे किसान थे, जो वही खाते थे, जो वह अपने मिट्टी के घर के पीछे छोटे से खेत में उगाते थे. दो भाई और उनका परिवार अपने माता-पिता के साथ रहते थे. वे जिस तरह खाना बनाते हैं, जिस तरह वे कुएं से पानी निकालते हैं और मार्केट में पैसे के लिए दिया बेचने वाले दीया कैसे बनाते हैं, ये सभी सीखने की कोशिश की. सिंपल लाइफ कितनी खूबसूरत है.”
View this post on Instagram
बेटे को सिखाना चाहती थीं ये बातें
सौम्या ने आगे बताया कि वह अपने बेटे को भी सिंपल लाइफ की वैल्यू सिखाना चाहती थीं, इसलिए वह उसे भी यहां लेकर आईं. सौम्या ने कहा, “मैं चाहती थी कि मेरा बेटे उनके बच्चों के साथ खेले, सिंपल लाइफ की वैल्यू को समझे. वे लोग बड़े दिल के और वॉर्म थे. उन्होंने मुझे एहसास कराया कि आपको कुछ देने के लिए बहुत पैसे की जरूरत नहीं है, बस एक बड़े दिल की जरूरत है. अनुभव.”