Bhabi Ji Ghar Par Hai Asif Shaikh Love Story: टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के कैरेक्टर को लोग अपना खूब प्यार देते हैं. इस शो की कहानी दो पड़ोसियों के ईर्द-गिर्द घूमती है. विभूती जी और तिवारी जी अपनी पड़ोसन भाभियों पर दिल लुटाते हैं लेकिन अगर बात करें तो विभूति नारायण की तो वो शो में अंगूरी भाभी को भले ही पसंद करते हैं लेकिन असल जिंदगी में वो अपनी पत्नी पर अपना खूब प्यार लुटाते हैं और उनकी प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. 


आसिफ और जेबा की कहानी


शो में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है. आसिफ शेख की पत्नी जेबा शेख उन्हें तब मिली जब वो अपने करियर के शुरुआती दौर पर थे. वो उन्हें उस मोड़ पर मिली थीं, जब उनके पास रहने के लिए घर नहीं था और वह एक कमरा ढूंढ रहे थे. आसिफ शेख ने एक इंटरव्यूर में बताया था कि जेबा अपनी मां और नानी के साथ रहती थीं. आसिफ बताते हैं, वो जेबा के यहां किराएदार थे. उन्होंने आगे बताया- 'जेबा की फैमिली ने मुझे बस एक रूम और किचन दिया था, घर के लिविंग रूम में जेबा का सामान रहता था. जेबा ने उसमें अपना पियानो रखा था, जिसे वो रोज दोपहर में बजाने आती थीं.’


 






आसिफ के हैं दो बच्चे


आसिफ ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया था कि जब वह खाना बनाया करते थे तब जेबा को उनके हाथ की दाल बहुत अच्छी लगती थी. ऐसे में दोनों की मुलाकातों का दौर बढ़ता गया. आसिफ ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने जेबा से शादी कर ली थी. शादी के पहले साल में ही उनकी बेटी मरयम का जन्म हुआ. आसिफ ने जब 5 सालों बाद अपने पैसों से खुद का घर लिया तब उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम अलीजा शेख है. 


 






आसिफ का परिवार


आसिफ के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी जेबा पूरा घर संभालती हैं और उनके दोनों बच्चे अपनी-अपनी फील्ड में आगे हैं. आसिफ शेख के दोनों बच्चों को एक्टिंग का कोई खास शौक नहीं है. मरयम अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती हैं और बेटे अलीजा ने एमबीए की पढ़ाई की, लेकिन वो फिल्म निर्देशन का काम करने लगे. आसिफ के बेटे अलीजा ने माजिद मजीदी की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 फेम Tina Datta की लगी लॉटरी, एक्ट्रेस को मिला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड रोल!