Bhabi Ji Ghar Par Hai: ऐसी है ‘टीकाराम’ की स्ट्रगल स्टोरी, ऑडिशन देने मीलों पैदल चलते थे, ऐसे मिला था पहला ब्रेक!
Bhabhiji Ghar Par Hain Star Cast: एक बार किसी इंटरव्यू में वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वे पैसे बचाने के लिए कई-कई किलोमीटर पैदल चलते थे.
Bhabi Ji Ghar Par Hai: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhiji Ghar Par Hain) की करते हैं जो आज भी दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर बना हुआ है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार हैं ऐसा ही एक किरदार है टीका का जिसे जयपुर के रहने वाले वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) ने निभाया है. आपको बता दें कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ में टीका-मलखान की जोड़ी नज़र आती है जो अपनी ज़बरदस्त कॉमेडी से दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती है.
बहरहाल, हम बात टीका का किरदार निभाने वाले वैभव की कर रहे हैं. वैभव आज टीका के अपने किरदार के चलते घर-घर में फेमस हैं, लेकिन यहां तक पहुंचे के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक बार किसी इंटरव्यू में वैभव ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वे पैसे बचाने के लिए कई-कई किलोमीटर पैदल चलते थे.
वैभव यह भी बताते हैं कि वे मिनरल वाटर अफ़ोर्ड नहीं कर पाते थे इस वजह से चलते-चलते जब भी थक जाते तो आस-पास की किसी चाय की टपरी पर खड़े होकर वहीं पानी मांग कर पी लिया करते थे. वैभव की मानें तो उन्हें ऑडिशन्स के दौरान खासा रिजेक्शन झेलना पड़ा था. वैभव को पहला ब्रेक कैसे मिला था ? इसके बारे में भी उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया था.
वैभव की मानें तो वे हर जगह ऑडिशन देने जाते ज़रूर थे, लेकिन उनके हाथ सिर्फ और सिर्फ रिजेक्शन ही आता था. ऐसे ही एक बार वो किसी जगह ऑडिशन देने पहुंचे थे, जब वे यहां से जा रहे थे तभी उन्हें वापस बुलाया गया और पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी थियेटर में काम किया है? वैभव के हां बोलने पर उन्हें एक एक्ट प्ले करने के लिए दिया गया. वैभव की मानें तो शुरुआत में उन्होंने इसे बेहद लाउडली परफॉर्म किया था, लेकिन बाद में प्रोड्यूसर की डिमांड पर इसे सॉफ्टली करके दिखाया और बात जम गई. जिसके बाद वैभव को एक टीवी सीरियल में ब्रेक मिल गया था.
Bhabi ji Ghar Par Hain: इस वजह से Shilpa Shinde ने छोड़ा था शो, मेकर्स से इस बात पर हुआ था झगड़ा!