‘भाबी जी घर पर है’ के बाद किसी टीवी शो में काम नहीं करेंगे ‘तिवारी जी’, जानें क्या है वजह
Rohitashv Gour On Work: ‘भाबी जी घर पर है’ से मशहूर हुए तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ अब टीवी में काम नहीं करना चाहते हैं. हाल ही में, उन्होंने टीवी में काम न करने की वजह बताई है.
![‘भाबी जी घर पर है’ के बाद किसी टीवी शो में काम नहीं करेंगे ‘तिवारी जी’, जानें क्या है वजह Bhabi Ji Ghar Par Hai Manmohan Tiwari Aka Rohitashv Gour says he will not do TV after show wraps ‘भाबी जी घर पर है’ के बाद किसी टीवी शो में काम नहीं करेंगे ‘तिवारी जी’, जानें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/06/bf574073e72e30ad5a6a6a05d1a5e5391672990386369454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohitashv Gour On Work: ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. जिस तरह लोग शो की कहानी को पसंद करते हैं, वैसे ही इसके किरदार भी ऑडियंस के दिलों पर राज करते हैं. हर किरदार की अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है और तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ (Rohitashv Gour) भी उन्हीं में से एक हैं. वह पिछले 7 सालों से शो से जुड़े हुए हैं.
‘भाबी घर पर है’ की शुरुआत साल 2015 से हुई थी. शुरू से ही रोहिताश गौड़ अपने मजाकिया अंदाज से ऑडियंस को हंसा रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि, रोहिताश की कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और लोग उनके बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन वह अब कभी कॉमिक रोल्स नहीं निभाना चाहते हैं. ये हम नहीं खुद ‘तिवारी जी’ ने खुलासा किया है.
टीवी में काम नहीं करना चाहते हैं ‘भाबी जी’ के ‘तिवारी’
ईटाइम्स के मुताबिक, लखनऊ स्थित एक यूनिवर्सरी में स्पीच देते हुए ‘तिवारी जी’ ने जगजाहिर किया है कि वह ‘भाबी जी घर पर है’ बंद हो जाने के बाद वह अब कभी भी टीवी में काम नहीं करेंगे. उनका कहना है कि वह टीवी की बजाय ओटीटी में मैच्योर रोल्स करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा, “हो सकता है कि ‘भाबी घर पर है’ के बाद मैं टीवी करूं ही ना. मैं मैच्योर वर्क करना चाहता हूं- जैसे ओटीटी में आजकल काम हो रहा है. जिस दिन ‘भाबी जी’ शो बंद होता है, मैं टीवी पर काम नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि टीवी पर बहुत काम कर लिया है. मैं डेली सोप के लिए नहीं बना हूं. मैं दूसरी चीजों पर भी काम करना चाहता हूं, जो टीवी पर पॉसिबल नहीं है.”
View this post on Instagram
रोहिताश ने आगे बताया कि पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विनीत कुमार जैसे सितारे जो एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) से पढ़े हैं, उन्हें टीवी पर काम नहीं मिला क्योंकि वह चॉकलेटी बॉय की तरह नहीं थे लेकिन आज उन्होंने ओटीटी पर अपना एक दबदबा बनाया. उन्होंने कहा कि पहले एनएसडी के ग्रेजुएट्स टीवी में काम करते थे, लेकिन काम की क्वालिटी की वजह से वे अब ऐसा नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma की रील वाइफ ने नो-मेकअप लुक में शेयर की तस्वीरें, पहाड़ों और समंदर का लुत्फ उठाती आईं नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)