बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट और एमबीए हैं भाबी जी घर पर हैं की 'गोरी मैम', मराठी नहीं बनारसी हैं नई 'अनीता भाभी'
विदिशा श्रीवास्तव ने भाबी जी घर पर हैं में एंट्री ले ली है. फैंस को इस नई अनीता भाभी का अंदाज काफी भा रहा है. दर्शक विभूती नरायण के संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं.
टीवी के पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं में विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री हो चुकी है. वो इस शो में गोरी मैम बनने वाली तीसरी एक्ट्रेस हैं. सबसे पहले भाबी जी घर पर हैं में गोरी मैम की भूमिका में सौम्या टंडन नजर आई थीं, उसके बाद नेहा पेंडसे ने इस भूमिका को निभाई. अब विदिशा की बारी है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी में एक्ट्रेस काफी एक्टिव हैं, वो हमेशा अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. अब जब शो में विदिशा की एंट्री हो चुकी है, तो उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. इतना ही नहीं बल्कि विभूती जी के संग नई गोरी मैम की जोड़ी को फैंस सुपरहिट भी करार दे चुके हैं. अब जब विदिशा को इतना पसंद किया जा रहा है तो फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स भी जानने के लिए बेताब हैं.
ऐसे में हम आपको बता दें कि विदिशा श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही भाबी जी घर पर हैं के लिए ऑडिशन दिया, मेकर्स ने उन्हें फाइनल कर लिया. विदिशा ने टीवी पर डेब्यू एकता कपूर के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें से की थी. आखिरी बार उन्हें कहत हनुमान जय श्रीराम शो में देखा गया था. विदिशा वेस्टर्न आउटफिट पहनें या फिर ट्रेडिशनल, उनका हर अंदाज फैंस को खूब भाता है. वैसे विदिशा को मोनोकिनी जैसे ड्रेस में ज्यादा देखा जाता है.
विदिशा फिटनेस फ्रिक हैं और अभी वो 30 साल की हैं और बिल्कुल सिंगल हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में मॉडलिंग के जरिए की थी. बॉयोटेक्नोलॉजी में विदिशा ने ग्रेजुएशन की है और बिजनेस मैनेजमेंट की भी स्टूडेंट रह चुकी हैं. हालांकि अब विदिशा पूरी तरह से एक्टिंग में सक्रिय हैं. भाबी जी घर पर हैं शो को लेकर विदिशा ने कहा था कि वो इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि उन्हें ना तो डर लग रहा है और ना प्रेशर महसूस हो रहा है. वो शो में एंट्री के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
ये भी पढ़ें:- कपिल शर्मा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ में कही थी ये बात
ये भी पढ़ें:- श्रद्धा आर्या हुईं बीमार! पति राहुल नागल कुछ यूं रख रहे हैं अपनी प्रीता का खास ख्याल