Bhabi Ji Ghar Par Hai: टीवी शो भाबीजी घर पर हैं लंबे समय से लोगों का एंटरटेनमेंस करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार को लोगों का खूब प्यार मिला है. शो के कई किरदार जा चुके हैं और उनकी जगह नए भी आ चुके हैं लेकिन लोगों ने सभी को उतना ही प्यार दिया है. शो में शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आती हैं. वहीं उनके पति मनमोहन देसाई का रोल रोहिताश गौड़ निभाते नजर आते हैं. पर क्या आपको पता है मनमोहन देसाई का किरदार पहले कोई एक्टर निभाने वाला था उनकी जगह किसी और को साइन भी कर लिया गया था मगर बाद में प्लान बदल दिया गया.


मनमोहन देसाई का किरदार रोहिताश से पहले संदीप आनंद निभाने वाले थे. संदीप ने एक पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया है. संदीप ने बताया कि उन्होंने जब देखा कि रोल की उम्र ज्यादा है तो उन्हें लगा कि वो इसमें फिट नहीं पाएंगे. जिसके बाद उन्होंने ये रोल किसी और को देने के लिए कहा.


पहला कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था
संदीप ने डिजिटल कमेंट्री से बातचीतत में बताया कि मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया था और मैंने पहला कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया था. हमारा प्रोड्यूसर के साथ एक ट्रेलट लेवल था, अंडरस्टैंडिंग थी. जब मुझे बाद में किरदार के बारे में पता चला तो मैंने थोड़ा बैकफुट पर आने की सोची. मैंने प्रोड्यूसर को इस बारे में भी कहा. मैं उस समय 30-31 साल का था और मुझे 40 साल से ऊपर के व्यक्ति का किरदार निभाना था.


संदीप ने आगे कहा- मैंने प्रोड्यूसर को कहा कि मैं किरदार के लिए उतना कॉन्फिडेंट नहीं हो पाऊंगा. जिसे उन्होंने समझा और रोहिताश को इस किरदार के लिए लिया.


बता दें भाबीजी घर पर हैं शो लंबे समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो में मनमोहन तिवारी के किरदार में रोहिताश गौड़ को लोगों का खूब प्यार मिला है.


ये भी पढ़ें: 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान क्यों रोई थी कृति सेनन? एक्ट्रेस ने बताई शॉकिंग वजह