Bhabi Ji Ghar Par Hai: डेली सोप में वापसी नहीं करेंगी 'गोरी मैम' सौम्या टंडन, बोलीं 'मैं अब 12 घंटे शूटिंग नहीं कर सकती'
Saumya Tandon Bhabiji Ghar Par Hai : टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं.सौम्या का कहना है कि अब वो डेली सोप में काम नहीं करेंगी.
![Bhabi Ji Ghar Par Hai: डेली सोप में वापसी नहीं करेंगी 'गोरी मैम' सौम्या टंडन, बोलीं 'मैं अब 12 घंटे शूटिंग नहीं कर सकती' Bhabi Ji Ghar Par Hai saumya Tandon Aka Gori mam Refuse to work in daily soap Bhabi Ji Ghar Par Hai: डेली सोप में वापसी नहीं करेंगी 'गोरी मैम' सौम्या टंडन, बोलीं 'मैं अब 12 घंटे शूटिंग नहीं कर सकती'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/64209794c35db363b4dfed7c94ff0f5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saumya Tandon On Daily Soap : टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. सौम्या यूं तो कई विज्ञापन और रिएलिटी शोज़ में बतौर एंकर नज़र आ चुकी हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान दिलाई एंड टीवी के डेली सोप 'भाबी जी घर पर हैं' ने.
इस सीरियल में सौम्या ने 'गैरी मैम' 'अनीता' का किरदार निभाया जो लोगों के दिलों में बस गया. इस किरदार में सौम्या जबरदस्त हिट हुईं और लोगों खूब प्यार दिया. लेकिन कुछ साल पहले सौम्या ने इस शो को अचानक अलविदा कह दिया जिससे फैंस का दिल टूट गया. पर उससे ज्यादा दिल टूटने की बात ये है कि सौम्या अब डेली सोप में वापसी करेंगी भी नहीं.
सौम्या का कहना है कि अब वो डेली सोप में काम नहीं करेंगी. हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान सौम्या ने कहा, 'मैं वापस एक्टिंग की दुनिया में जाना बहुत पसंद करूंगी, लेकिन अब मैं ख़ुद को 25 दिन 12 घंटे काम करते हुए नहीं देख सकती. अब मैं डेली सोप नहीं करूंगी, बशर्ते की कोई बहुत अच्छा ऑफर हो जिसे मैं मना ना कर सकूं. मैं खुद को डेली सोप की दुनिया में वापस जाते हुए नहीं देखती.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस फिलहाल शो होस्ट करने और सोशल मीडिया पर विज्ञापन लेने में व्यस्त हैं. इस पर बात करते हुए सौम्या ने कहा, 'मैं अपनी पुरानी जिंदगी में लौट गई हूं जहां मैं अवॉर्ड शो करती हूं, होस्टिंग करती हूं, ट्रेवल करती हूं. मैं इस फेज़ को बहुत एंजॉय कर रही हूं. मैं टीवी शोज़ करने की वजह से कट ऑफ हो गई थी. अब भी मैं बिजी हूं विज्ञापन वगैरा करने में, लेकिन फिर भी मुझे परिवार के लिए टाइम मिल जाता है'.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)