भाबी जी घर पर हैं: विभूति जी ने शायराना अंदाज़ में कुछ तरह खींची तिवारी जी की टांग
भाबी जी घर पर हैं के लेटेस्ट वीडियो में विभूति जी के घर पर सभी एकसाथ इकठ्ठे होते हैं और खूब मस्ती करते हैं.
![भाबी जी घर पर हैं: विभूति जी ने शायराना अंदाज़ में कुछ तरह खींची तिवारी जी की टांग Bhabi ji Ghar Par Hai Vibhuti ji pulled Tiwari ji's leg in a poetic way भाबी जी घर पर हैं: विभूति जी ने शायराना अंदाज़ में कुछ तरह खींची तिवारी जी की टांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/02c812f3906fdaf68e891d1d83f97597_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'भाबी जी घर पर हैं' पिछले काफी सालों से लोगों का मनोरंजन करता आया है. शो में अनीता भाभी का किरदार एक बार फिर से बदला जा चुका है. शो के बाकी किरदार विभूति नारायण यानी आशिफ शेख, तिवारी जी यानी रोहिताश्व गौड, 'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे कई सालों से लोगों का दिल जीतते आए हैं. जानें 'भाबी जी घर पर हैं' के 25 मार्च के एपिसोड की लेटेस्ट अपडेट.
एपिसोड की शुरुआत होती है मॉर्डन कालोनी के होली सेलिब्रेशन से. होली सेलिब्रेशन में तिवारी जी सोचते हैं कि वो अनीता भाभी और विभूति जी अंगूरी भाभी संग डांस के सपने देखते हैं. वहीं टीका, मलखान और टिल्ला मिलकर रुसा के साथ डांस करते हुए होली खेलते हैं. इसके बाद सभी लोग होली पार्टी के बाद मिश्रा जी के घर शायरी जमाते हैं. इसके बाद वहां बैठकर सभी एक -एक करके शायरी पढ़कर सुनाते हैं.
View this post on Instagram
तिवारी जी कहते हैं जिसके बाद सबसे खराब शायरी होगी वही जीतेगा. विभूति जी ऐसी शायरी सुनाते हैं, जिसमें वो शायराना अंदाज़ में तिवारी जी की टांग खिंचते हैं. वहीं गुप्ता जी की शायरी सुन सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं. इसके बाद तिवारी जी अपनी शायरी में टीका, मलखान और टिल्लू की टांग खिंचते हैं. इसके बाद टीका, मलखान और टिल्लू एक पुराने गाने पर परफॉर्म करते हैं. डांस करते हुए रुसा भी उनके साथ नाचना शुरू कर देती हैं और नाचते-नाचते उन्हें थप्पड़ भी मार देती हैं. ये देख सभी हंसने लगते हैं.
रेड ड्रेस में भारती सिंह ने करवाया खूबसूरत फोटोशूट, प्रेग्नेंसी ग्लो है बेमिसाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)