Bhabi Ji Ghar Par Hai के ‘विभूती’ ने शो छोड़ने वालों के लिए कह दी ऐसी बात, जानकर पुरानी अंगूरी-अनीता को लग सकती है बुरी!
Aasif Sheikh On Bhabi Ji Ghar Par Hai: ‘भाबी जी घर पर है’ में विभूती नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने शो छोड़ने वालों के बारे में एक बात कही है. जानें एक्टर ने क्या कहा.
Aasif Sheikh On Cast Leaving Show: टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) का भी नाम आता है. इस शो का एक-एक किरदार आज घर-घर में पहचाना जाता है. चाहे विभूती नारायण हो, तिवारी जी हो या फिर अंगूरी भाभी, सभी किरदारों को जनता से भरपूर प्यार मिलता है. कई किरदारों के चेहरे जरूर बदल गए, लेकिन इसका फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा. लोग आज भी शो को उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले करते थे. इस बीच एक्टर आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने शो छोड़ने वालों के लिए एक एक बात कही है.
शो छोड़ने वालों पर क्या बोले आसिफ शेख
आसिफ शेख साल 2015 से ‘भाबी जी घर पर है’ के साथ जुड़े हुए हैं. वह शो में विभूती नारायण का किरदार निभाते हैं. हाल ही में, ईटाइम्स के साथ बातचीत में आसिफ ने खुलासा किया कि कोई भी शो छोड़ने वालों को मिस नहीं करता है. आसिफ ने कहा, “कोई किसी को याद नहीं करता है. माफ कीजिएगा लेकिन कोई भी उन लोगों को मिस नहीं करता है, जिन्होंने शो छोड़ दिया है. जिन लोगों ने शो अभी ज्वाइन किया है, ऑडियंस उन्हें पसंद करती है और उनकी प्रशंसा करती है. मुझे लगता है कि ‘भाबी जी’ में कोई आर्टिस्ट जरूरी नहीं है.”
आसिफ ने ‘भाबी जी’ की ऑडियंस को बताया ईमानदार
आसिफ शेख ने आगे कहा, “मुझे फैंस से बहुत सारे मैसेजेस आते हैं कि वे शो देखना बंद कर देंगे, अगर मैं शो छोड़ता हूं तो लेकिन मुझे पता है कि ऐसा नहीं होने वाला है. ऑडियंस शो देखेगी. इससे फर्क नहीं पड़ता है कि मैं वहां होऊंगा या नहीं. लोग आर्टिस्ट के लिए शो नहीं देखते हैं, वे कॉन्टेंट के लिए शो देखते हैं. भाबी जी देखने वाली ऑडियंस बहुत ईमानदार है. वे सालों से शो देख रहे हैं और वे अपना फीडबैक भी शेयर करते हैं. हम उनके सभी कॉमेंट्स को सीरियसली लेते हैं. हम अपने कॉन्टेंट पर बहुत काम करते हैं और इसी प्यार की वजह से हम आज भी यहां हैं.”
View this post on Instagram
इन सितारों ने छोड़ा शो
बता दें कि ‘भाबी जी’ में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने अंगूरी भाबी का किरदार निभाया था, लेकिन उनके अचानक शो छोड़ने के बाद उन्हें शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने रिप्लेस किया. अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन और नेहा पेंडसे भी शो छोड़ चुकी हैं. इस वक्त विदिशा अनीता का किरदार निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: 26 साल का प्यार खत्म कर अनुपमा को छोड़ गया अनुज, क्या माया के साथ बसाएगा घर?