उफ्फ! घर में बेड उठाते वक्त घायल हो गईं अंगूरी भाभी, Subhangi Atre का पीठ दर्द से बुरा हाल
Subhangi Atre Injured: टीवी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी के रोल में घर-घर में पहचान मिली है.
![उफ्फ! घर में बेड उठाते वक्त घायल हो गईं अंगूरी भाभी, Subhangi Atre का पीठ दर्द से बुरा हाल bhabi ji ghar par hain angoori bhabhi aka subhangi atre gor injured at home know health updates उफ्फ! घर में बेड उठाते वक्त घायल हो गईं अंगूरी भाभी, Subhangi Atre का पीठ दर्द से बुरा हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/29100341/3-shubhangi-atre-to-leave-her-show-to-enter-in-politics.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhangi Atre Injured: टीवी के सुपरहिट शो 'भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain)' में अंगूरी भाबी (Angoori Bhabhi) की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Subhangi Atre) के घायल होने की खबर है. अभिनेत्री को हाल ही में अपने घर पर बेड उठाते वक्त कमर में झटका आने पर गंभीर दर्द की शिकायत हुई. उन्हें डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है. शो में अपनी कॉमेडी और मासूमियत से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली शुभांगी इस दर्द से लंबे समय जूझ रही थीं.
अंगूरी भाभी के किरदार से मशहूर शुभांगी अत्रे, अपने घर पर हाइड्रोलिक बेड उठाने की कोशिश कर रही थीं. इश दौरान उन्हें पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन की शिकायत हो गई. वह गंभीर दर्द से परेशान हो गई तो डॉक्टर के पास जाना पड़ा. शुभांगी ने मीडिया को बताया कि, "मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी, और अब भी, चोट मुझे परेशान करती है. जब मैं गलती से कुछ भारी सामान उठाती हूं तो मेरी मांसपेशियों में ऐंठन और मेरी पीठ में दर्द बढ़ जाता है."
View this post on Instagram
इसी समस्या के कारण उन्हें घर पर बेड उठाते वक्त पीठ दर्द हो गया. हालांकि अभिनेत्री 'भाबीजी घर पर है' के सेट पर लौट आई और काम शुरू कर दिया. 'अंगूरी भाभी' का कहना है कि, "मुझे शूटिंग पसंद है और मैं घर पर ज्यादा देर तक नहीं रह सकती. इसलिए, मैंने अपने निर्माता, बिनैफेर कोहली और प्रोडक्शन टीम के साथ अपनी स्थिति पर चर्चा की. मैं अपनी स्थिति को ध्यान में रखते हुए शूटिंग की योजना बना रही हूं. मैं एक कुर्सी पर बैठकर अपने सभी दृश्यों की शूटिंग कर रही हूं."
वहीं शो के सेट पर ही ग्राउंड फ्लोर पर एक अस्थायी बेडरूम बनाने की प्लानिंग की जा रही है. क्योंकि अभिनेत्री फर्स्ट फ्लोर पर सीढ़ियां नहीं चढ़ पाएंगी. शुभांगी ने बताया कि, सेट पर मुझे कउनकी टीम इस शूटिंग के दौरान उनके आराम का अच्छे से ख्याल रख रही है."
View this post on Instagram
'भाबीजी घर पर है' एंड टीवी पर प्रसारित होता है. इस शो में विभूती, अनीता भाभी, तिवारी जी जैसे किरदार दर्शकों के फेवरेट बने हुए हैं.
सुरभि चंदना और धीरज धूपर के शो 'Sherdil Shergill' का फर्स्ट लुक जारी, झगड़े के बीच प्यार की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)