FIR Actor Ishwar Thakur Seeking Help: टीवी के सुपरहिट शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के एक्टर ईश्वर ठाकुर इन दिनों गंभीर हेल्थ समस्या से जूझ रहे हैं. एक्टर ईश्वर ठाकुर किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. 49 साल के एक्टर की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि वह अपने इलाज का खर्च भी नहीं उठा सकते हैं. सोशल मीडिया पर ईश्वर ठाकुर की मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
डायपर खरीदने तक के पैसे नहीं
ईश्वर ठाकुर को आपने सब टीवी के शो भाबी जी घर पर हैं और FIR जैसे शोज में देख चुके होंगे. एक्टर इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. एक्टर को लंबे समय से काम नहीं मिल रहा था. वह दो सालों से घर पर बैठे थे. ईश्वर ठाकुर ने हाल ही में आज तक को दिए एक इंटरव्यू में अपनी खस्ता हालत को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया कि, "बीते कुछ महीनों से मेरी किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पा रही. इसी कारण मेरे पैरों में सूजन की दिक्कत हो रही है.'' एक्टर को पिछले दो साल से यूरीन की समस्या के चलते डायपर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. हालांकि, उनके पास डायपर तक खरीदने के पैसे नहीं हैं और रद्दी अखबार से काम चला रहे हैं. एक्टर का कहना है, मैं किसी बड़े डॉक्टर के पास चेकअप के लिए नहीं जा पा रहा हूं क्योंकि पैसे नहीं है.
ईश्वर ठाकुर पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. एक्टर ने बताया कि, उनके अलावा घर में उनकी मां और भाई भी बीमार हैं. मां पिछले लॉकडाउन से ही बिस्तर पर हैं और उन्हें होश नहीं रहता है. भाई सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित है. FIR शो में हवलदार के किरदार में नजर आ चुके ईश्वर ने टीवी इंडस्ट्री में काम न मिलने पर दुख जाहिर किया है. 'भाबी जी...' शो के अभिनेता जीतू गुप्ता ने दो साल पहले सोशल मीडिया पर ईश्वर ठाकुर के लिए मदद की गुहार लगाई थी.