Saumya Tandon: शो 'भाभी जी घर पर हैं' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए इंट्रस्टिंग पोस्ट करती रहती हैं. इस बार भी एक्ट्रेस ने बड़ा दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सौम्या बता रही हैं कि वह अपनी फ्रेस्ट्रेशन और स्ट्रेस को कैसे कम करती हैं. खास बात ये है कि सौम्या का स्ट्रेस भगाने का तरीका बड़ा ही अजब है. जिसे देख कर हर कोई हंस रहा है और उन्हें प्रोत्साहित कर रहा है.
कैमरा के आगे जाने से पहले करती हैं खास काम
सौम्या टंडन बताती हैं वह कई बार अपनी परफॉर्मेंस से पहले इस खास एक्टिविटी को करती हैं, इसके बाद ही वह कैमरा के सामने आती हैं. जिससे कि उनका सारा स्ट्रेस या फ्रस्ट्रेशन दूर हो जाती है और वे अच्छे से परफॉर्म कर पाती हैं.
स्ट्रेस कैसे कम करती हैं 'गोरी मेम'
सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शीशे के आगे खड़ी नजर आती हैं. खुले बालों के साथ हाथ में हेयर ड्रायर लिए सौम्या खुद को देखती हैं और फिर अचानक से जोर से चिल्ला पड़ती हैं.फिर अचानक एका-एक शांत हो जाती हैं और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन बदल जाते हैं. जिसके बाद वह नॉर्मल फील करती हैं और बाल झटकते हुए मस्ती के साथ तैयार होने लगती हैं.इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'लेट संडे ब्लूज, मुझे हर तरह का स्ट्रेस या अपना फ्रस्ट्रेशन चेहरे से छिपाना होता है. क्योंकि उसके बाद मुझे कैमरा फेस करना होता है.' वह कहती हैं कि 'जब आप अपने काम पर लौटें तो हर तरह का स्ट्रेस आपकी बॉडी से बाहर होना चाहिए.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो सौम्या इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.सौम्या ने कुछ वक्त पहले ही शो 'भाभी जी घर पर हैं' को छोड़ा था. उसके बाद से एक्ट्रेस इंस्टा पर इंट्रस्टिंग रील्स बनाती हैं और अपने फैंस का मनोरंजन करती हैं.
ये भी पढ़ें : क्यों एक्स बॉयफ्रेंड Varun Sood से अलग हुई थीं Divya Agarwal? आखिरकार एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा